आज का हिंदू पंचाग
?️ दिनांक – 12 सितम्बर 2022
?️ दिन – सोमवार
?️ विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)
?️ शक संवत -1944
?️ अयन – दक्षिणायन
?️ ऋतु – शरद ॠतु
?️ मास – अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार भाद्रपद)
?️ पक्ष – कृष्ण
?️ तिथि – द्वितीया सुबह 11:35 तक तत्पश्चात तृतीया
?️ नक्षत्र – उत्तर भाद्रपद सुबह 06:59 तक तत्पश्चात रेवती
?️ योग – गण्ड सुबह 09:32 तक तत्पश्चात वृद्धि
?️ राहुकाल – सुबह 07:57 से सुबह 09:30 तक
? सूर्योदय – 06:26
?️ सूर्यास्त – 18:43
? दिशाशूल – पूर्व दिशा में
? व्रत पर्व विवरण – तृतीया का श्राद्ध
? विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
? ~ वैदिक पंचांग ~ ?

? श्राद्ध विशेष ?
? पूर्वजों को पितर पक्ष में इस मंत्र के द्वारा सूर्य भगवान को अर्ध्य देने से यमराज प्रसन्न होकर पूर्वजों को अच्छी जगह भेज देते हैं ।
? ॐ धर्मराजाय नमः ।
? ॐ महाकालाय नमः ।
? ॐ म्रर्त्युमा नमः ।
? ॐ दानवैन्द्र नमः ।
? ॐ अनन्ताय नमः ।
? ~ वैदिक पंचांग ~ ?

? पितृ पक्ष ?
?? धर्म ग्रंथों के अनुसार, विधि-विधान पूर्वक श्राद्ध करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। वर्तमान समय में देखा जाए तो विधिपूर्वक श्राद्ध कर्म करने में धन की आवश्यकता होती है। पैसा न होने पर विधिपूर्वक श्राद्ध नहीं किया जा सकता। ऐसे में पितृ दोष होने से कई प्रकार की समस्याएं जीवन में बनी रहती हैं। पुराणों के अनुसार, ऐसी स्थिति में पितरों के प्रति श्रद्धा व्यक्त कर कुछ साधारण उपाय करने से भी पितर तृप्त हो जाते हैं।
न कर पाएं श्राद्ध तो करें इनमें से कोई 1 उपाय, नहीं होगा पितृ दोष
?? जिस स्थान पर आप पीने का पानी रखते हैं, वहां रोज शाम को शुद्ध घी का दीपक लगाएं। इससे पितरों की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी। इस बात का ध्यान रखें कि वहां जूठे बर्तन कभी न रखें।
?? सर्व पितृ अमावस्या के दिन चावल के आटे के 5 पिंड बनाएं व इसे लाल कपड़े में लपेटकर नदी में बहा दें।
?? गाय के गोबर से बने कंडे को जलाकर उस पर गूगल के साथ घी, जौ, तिल व चावल मिलाकर घर में धूप करें।
?? विष्णु भगवान के किसी मंदिर में सफेद तिल के साथ कुछ दक्षिणा (रुपए) भी दान करें।
?? कच्चे दूध, जौ, तिल व चावल मिलाकर नदी में बहा दें। ये उपाय सूर्योदय के समय करें तो अच्छा रहेगा।
?? श्राद्ध में ब्राह्मण को भोजन कराएं या सामग्री जिसमें आटा, फल, गुड़, सब्जी और दक्षिणा दान करें।
?? श्राद्ध नहीं कर सकते तो किसी नदी में काले तिल डालकर तर्पण करें। इससे भी पितृ दोष में कमी आती है।
?? श्राद्ध पक्ष में किसी विद्वान ब्राह्मण को एक मुट्ठी काले तिल दान करने से पितृ प्रसन्न हो जाते हैं।
?? श्राद्ध पक्ष में पितरों को याद कर गाय को हरा चारा खिला दें। इससे भी पितृ प्रसन्न व तृप्त हो जाते हैं।
?? सूर्यदेव को अर्ध्य देकर प्रार्थना करें कि आप मेरे पितरों को श्राद्धयुक्त प्रणाम पहुँचाए और उन्हें तृप्त करें।

? वैदिक पंचांग * ** )
? ~ वैदिक पंचांग ~ ?
???????????? जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।

आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष
घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आज आपको यदि कोई पेट संबंधित समस्या हो,तो उसमें आपको अपने खानपान पर परहेज रखना बेहतर रहेगा। जल्दबाजी में आज आपको किसी भी फैसले को लेने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में भी लोग आपकी किसी बात से नाराज हो सकते हैं,इसलिए आपको तोलमोल कर बोलना होगा। आप चुस्ती फुर्ती के कारण अपने से ज्यादा दूसरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे,जिसका आपको नुकसान हो सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होने के कारण आप आज किसी को भी उधार देने में सोचेंगे भी नहीं,लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आप मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप कुछ नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे,जो लोग जीवनसाथी के लिए किसी छोटे-मोटे काम को कराने की सोच रहे हैं,उन्हें आज सफलता मिलेगी। पिताजी से आप कोई मदद मांग सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए काफी मजबूत रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में आज वृद्धि होगी,क्योंकि उनको अच्छे कार्यों से जाना जाएगा। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी और कमाई के आपके सामने कई अवसर आएंगे। आपको एक से अधिक साधनों से आय प्राप्ति हो सकती है। विद्यार्थी अपने किसी लक्ष्य को पकड़कर रखेंगे,तो वह कोई अच्छा मुकाम आसानी से पा सकेंगे। परिवार का कोई सदस्य आज कोई ऐसा काम करेगा,जिससे आपका व आपके कुल का नाम रोशन होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने माता-पिता को किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। आपको संतान के लिए भविष्य के लिए धन संचय करने पर भी विचार करना होगा। यदि आप कोई फैसला ले,तो परिवार के सदस्यों व जीवनसाथी से बातचीत करके लें। परिवार में आज किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे और यदि कोई लेनदेन की समस्या आपको परेशान कर रही थी,तो वह भी आज समाप्त होगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ आलस्य भरा रहेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। यदि आपको कुछ घरेलू परेशानियों ने आपको घेरा हुआ था,तो उनसे आप कुछ हद तक निजात पा सकते हैं। व्यापार में उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। जीवनसाथी को ससुराल पक्ष के लोगों से मिलाने लेकर जा सकते हैं। नौकरी कर रहे लोगों के ऊपर आज काम का बोझ अधिक रहेगा,लेकिन उससे घबराएं नहीं बल्कि उनका डटकर सामना करें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। व्यापार कर रहे लोग आज लेन-देन बहुत ही सावधानी से करें,नहीं तो कोई उन्हे धोखा दे सकता है। कार्यक्षेत्र में यदि कुछ रुकावटें आ रही थी,तो आज वह समाप्त होंगी। आपको किसी अपने परिजन की सेहत की चिंता सता सकती है। नौकरी कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है,नहीं तो आज कोई आपके ऊपर झूठा आरोप लगा सकता है,जिसमें उन्हें अपनी बात अवश्य लोगों के सामने रखनी होगी।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको आवश्यक कार्य के कारण घर से दूर जाना पड़ सकता है। माता पिता का आशीर्वाद से आज आप किसी नए निवेश को कर सकते हैं। आज आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते है। नौकरी से जुड़े लोगों को आज कोई दूसरा अच्छा आफर आ सकता है। आपकी जिम्मेदारी बढ़ने से आप परेशान तो रहेंगे,लेकिन आप उन्हें आसानी से पूरा कर पाएंगे। आप आज कुछ समय अपने मित्रों के साथ बातचीत करने में व्यतीत करेंगे,जिससे कुछ पुरानी यादें ताजा होगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने पुराने झगड़े से मुक्ति मिलेगी। यदि आपके ऊपर कुछ कर्ज था,तो वह भी काफी हद तक कम होगा। सेहत अच्छी रहने से आज आप प्रत्येक कार्य को आसानी से कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपको सफलता मिलेगी और आपको कोई इंक्रीमेंट प्रमोशन भी मिल सकता है। आप अपने विरोधियों को भी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके मात देने में सफल रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको भाग्य का साथ मिलने से आपके रुके हुए काम आसानी से बनते चले जाएंगे। जो युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं,उन्हें आज कुछ राहत मिल सकती है। प्रेमजीवन जी रहे लोगो को यदि कोई समस्या थी,तो आज उन्हें कोई नई आशा की किरण दिखाई देगी। विद्यार्थी आज शिक्षा के साथ-साथ किसी कोर्स की तैयारी भी कर सकते हैं। व्यापारिक क्षेत्रों में प्रगति होने से आपके पास धन अच्छी मात्रा में रहेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आएगा। आपको यदि किसी यात्रा पर जाना पड़े,तो उसमें वाहन सावधानी से चलाएं,नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है। कार्यक्षेत्र में लोग आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे। परिवार में आप घर और बाहर दोनों जगह तालमेल बनाने में कामयाब रहेंगे। आपका कोई परिजन आज आपसे मिलने आ सकता है। किसी धार्मिक आयोजन में आज आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज के दिन आपके पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी। आपको व्यापार में अच्छा लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे,लेकिन आपके कुछ अनावश्यक खर्च काबू से बाहर रहेंगे जिन पर आपको लगाम लगानी होगी। विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में अच्छा करने के लिए खूब मेहनत करेंगे।आप आज किसी प्रतियोगिता में भी भाग ले सकते हैं। सामाजिक दृष्टिकोण से आज दिन अच्छा रहने वाला है,जिससे आपका मान सम्मान बना रहेगा। आपको आज किसी मित्र से कोई उपहार मिल सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आप आज किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं,जिसके लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा लेकर करना बेहतर रहेगा। नौकरी कर रहे जातक यदि नौकरी में परिवर्तन चाहते हैं,तो उन्हें भी कुछ समय पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। टेक्निकल क्षेत्रों से जुड़े लोग आज किसी अच्छे मुकाम पर पहुंच सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *