संजय श्रीवास्तव

आरा।  एमडीजे पब्लिक स्कूल लोहई टोला, रामप्रवेश नगर, बाली-सोनवर्षा, भोजपुर में आज मेधावी छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के सभी सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।समारोह का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ नंद कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सभी टॉपर्स स्टूडेंट्स को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ नंद कुमार सिंह के द्वारा कक्षा 12 की छात्रा खुशी कुमारी, पिता सूरज प्रसाद सिंह, ग्राम करवरिया जिसने कला संकाय में 92% अंक अर्जित कर स्कूल टापर्स बनने का काम किया उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर, वाल वाच तथा कापी-कलम देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कक्षा 10 में अंकुर प्रसाद गुप्ता, पिता कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, ग्राम सलसला ने भी 95% मार्क्स अर्जित करते हुए स्कूल टापर्स बनने का काम किया उन्हें भी स्मृति चिन्ह, वाल वाच तथा कापी-कलम इत्यादि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार क्रमशः कक्षा 12 के निधि कुमारी, सानू राज, अंजली कुमारी, आस्था कुमारी,कक्षा 10 के दिव्या कुमारी, यासमीन परवीन, निहारिका कुमारी, आशिका पटेल, सृष्टि कुमारी, अनु कुमारी, आकांक्षा कुमारी, प्रियांशु राज, आर्यन राज, प्रिंसी मौर्या समेत अन्य सभी टापर्स छात्र-छात्राओं को जिन्होंने क्रमशः 90%, 89%, 88% सहित बेहतर अंकों के साथ बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने का काम किया उन सभी को विद्यालय के निदेशक डॉक्टर नंद कुमार सिंह के द्वारा स्मृति चिन्ह, वाल वाच तथा कॉपी-कलम देकर एवं माला पहनकर सम्मानित किया गया।
अपने उद्बोधन में डॉक्टर नंदकुमार सिंह ने बताया कि हमारे विद्यालय का कक्षा 10 का 12वां परीक्षा परिणाम है तथा कक्षा 12 का 9 वां परीक्षा परिणाम है। पीछे के वर्षों में भी हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा है और आज भी इन सफल छात्र-छात्राओं ने बेहतर मार्क्स लाकर एक बार पुनः इतिहास रचते हुए अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं क्षेत्र के समस्त बुद्धिजीवियों के मान सम्मान को ऊंचा बनाए रखने का काम किया है। मैं इन सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस वर्ष कक्षा 12 में कुल 4 बच्चों ने 90% से अधिक एवं कुल 17 बच्चों ने 80% से अधिक मार्क्स अर्जित किए हैं। इसी प्रकार कक्षा 10 में भी कुल सात बच्चों ने 90% से अधिक एवं कुल 34 बच्चों ने 80% से अधिक मार्क्स अर्जित किए हैं। निश्चित रूप से हमारे विद्यालय के सभी होनहार एवं विद्वान शिक्षकों के कड़ी मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि आज ये बच्चे क्षेत्रीय स्तर पर ही नहीं अपितु जिला स्तर पर अपनी सफलता का परचम लहराते हुए बिहार में अव्वल स्थान बनाने का काम किया है। आगे आने वाले सभी बोर्ड परीक्षार्थियों से भी हमारी अपील होगी कि आप खूब मन लगाकर पढ़ाई करें, निश्चित रूप से सफलता आपकी कदम चूमेगी, हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है। हम उन सभी अभिभावकों को भी बधाई देते हैं जिन्होंने अपने बच्चों को बेहतर गाइडलाइंस देते हुए सदैव सफल होने को प्रेरित करने का काम किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक मुन्ना कुमार ने किया। मौके पर प्राचार्य डॉक्टर ए. के. घोष, उप प्राचार्य मुकेश कुमार, वीर बहादुर सिंह नंदकिशोर सिंह, सुरेश कुमार सिंह, धनंजय सिंह, अजय कुमार पांडे, राकेश रोशन, नवजीवन तिवारी, डॉ सुशीला कुमारी, सरिता सिंह, सुष्मिता कुमारी, राजेश्वरी शर्मा, प्रीति कुमारी, दीक्षा कुमारी, शीतल कुमारी, दीपक कुमार , रितेश कुमार समेत विद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *