जिला प्रशासन के पुख्ता सुरक्षा प्रबंधन में स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में हुआ मतदान संपन्न
सुबोध,
किशनगंज 31 मार्च (आससे)।बिहार विधान परिषद कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव 2023 के निर्वाची पदाधिकारी आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल अंतर्गत किशनगंज जिला में सुबह आठ बजे से मतदान जारी है ।मतदान 4 बजे तक जारी रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 81.9% मतदान हुआ।कुल 561 मतदाताओं ने किया मतदान ।
डीएम श्रीकांत शास्त्री और पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक़ द्वारा निर्गत संयुक्त आदेश द्वारा बिहार विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन 2023 अंतर्गत शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान हेतु चार जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी दंडाधिकारी आवंटित जोन में प्रातः 7 बजे से भ्रमण कर बूथ का निरीक्षण किया गया । इस दौरान विभिन्न प्रखंड/अंचल मुख्यालयों में अवस्थित बूथों का निरीक्षण किया गया तथा निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संचालित हो रहे निर्वाचन प्रक्रिया पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री शास्त्री द्वारा संतोष व्यक्त किया गया तथा मतदान अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करने हेतु निदेशित किया गया। जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रही जा रही है।
डीएम ने कहा है कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें। सभी पीसीसीपी मजिस्ट्रेट,पुलिस पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी से कार्यरत है।
भ्रमण के दौरान वरीय पदाधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, सुचारू मतदान आदि के संदर्भ में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्बर, मतदान कर्मियों से जानकारी प्राप्त की गयी। बता दें कि जोनल दंडाधिकारी में जिला प्रशासन के तेज तर्रार वरीय पदाधिकारी कार्यरत है।जोनल मजिस्ट्रेट में डीडीसी,एडीएम,एडीएम(लोक शिकायत), जिला स्थापना उप समाहर्त्ता को दायित्व आवंटित किए गए है।
उल्लेखनीय है कि बिहार विधान परिषद के कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 31 मार्च को मतदान में भाग लेने वाले जिले में कुल 685 मतदाता है। मतदान केंद्र की संख्या 8 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *