बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर के न्यू दीघा के एक होटल में आग लग गई। हालात इतने बिगड़ गए थे कि जान बचाने के लिए कई पर्यटकों को होटल की बालकनी से छलांग लगानी पड़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 11 बजे होटल की दूसरी मंजिल पर सीढ़ियों की लॉबी से आग और काला धुआं निकलता देख कर्मचारी आनन-फानन में होटल से निकल कर सड़क पर आ गए थे। दूसरी मंजिल पर कुछ पर्यटक जान बचाने के लिए रेलिंग के ऊपर से कूद गए।

सूचना मिलते ही दीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसी समय रामनगर से लाई गईं दमकल की गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पता चला है कि उस होटल में बिजली का काम चल रहा है। पास के एक होटल के कर्मचारियों ने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है। जांच चल रही है। पुलिस और दमकलकर्मियों ने घटना के संबंध में होटल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *