हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति तय की गई, 30 जनवरी को दी जाएगी जिलाधिकारी कार्यालय को नोटिस
नेशनल ब्यूरो
नोएडा : मजदूरों- किसानों के कई ज्वलंत/ मुद्दों मांगों को लेकर 16 फरवरी 2024 को होने वाली हड़ताल को सफल बनाने के लिए ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त रूप से अभियान तेज करते हुए 27 जनवरी 2024 को इंटक नेता- डॉ के.पी. ओझा, संतोष तिवारी, एटक – नईम,एचएमएस- रितेश कुमार झा, ऐक्टू – अमर सिंह, यूटीयूसी – नूर आलम, टीयूसीआई – उदय चंद्र झा् यूपीएलएफ – राम नरेश यादव, भालेयू – शेर सिंह, एसवीएस – विनोद कुमार, सीटू नेता राम सागर, श्रमिक प्रतिनिधि साहब सिंह यादव, ए के पचोरी, जितेंद्र, राहुल, सचिन, ब़हम पाल सिंह आदि ट्रेड यूनियन नेताओं की बैठक सेक्टर- 3, नोएडा पार्क में संपन्न हुई। जिसमें हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति तय की गई। साथ ही बैठक में अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले 30 जनवरी 2024 को प्रातः 11:00 बजे से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाले किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए हिस्सेदारी करने का निर्णय लिया गया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया की 16 फरवरी 2024 को होने वाली हड़ताल का नोटिस शासन प्रशासन को जिलाधिकारी के माध्यम से 30 जनवरी 2024 को दोपहर 3:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर दिया जाएगा।
वही सीटू से सम्बंधित वाइब्रो कास्टिक इंप्लाइज यूनियन फेस- 2, कंपनी पर आमसभा किया जिसे सीटू जिला महासचिव रामसागर, सचिव राम स्वारथ आदि ने संबोधित किया और कर्मचारियों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया। इसी तरह अंबुजा सीमेंट के कर्मचारियों ने पारस रजक के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा किया। सेक्टर- 17, नोएडा पर बीएचईएल कांटेक्ट लेबर यूनियन की बैठक रंणजीत सिंह के नेतृत्व में हुई। सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पार्क में मानीताऊ, अनमोल इंडस्ट्रीज, एच-1, एक्सीलेंट टूल्स, कनवल इंडस्ट्रीज आदि कम्पनियों के कर्मचारी नेताओं ने सीटू नेता मुकेश कुमार राघव के नेतृत्व में बैठक कर हड़ताल को सफल बनाने की संकल्प लिया।