Yogesh suryawanshi 12 मार्च मंगलवार
सिवनी / आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर नियुक्त किए गए सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने कहा कि जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तथा व्यवस्थित निर्वाचन संपन्न करवाने के लिए प्रत्येक अधिकारी को सौंपी गई निर्वाचन संबंधी जिम्मेदारी का अक्षरश: पालन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में सेक्टर अधिकारियों को महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करना होता है, अत: उपस्थित प्रत्येक अधिकारी आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर के कार्यों को समझे तथा अपनी शंकाओं का समाधान मास्टर ट्रेनर के माध्यम से कराएं।
उल्लेखनीय है कि आगामी निर्वाचन को लेकर मंगलवार 12 मार्च 2024 को दो चरणों में जिले के चारों लोकसभा क्षेत्रों के सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। जिसमें प्रदेश स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा सेक्टर अधिकारियों को उनके कार्यों, दायित्वों तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया। साथ ही अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघल द्वारा सेक्टर अधिकारियों को सेक्टर अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी सीईओ जिला पंचायत एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) लखनादौन श्री हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी एल चनाप सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी तथा सेक्टर के रूप में नियुक्त अधिकारी उपस्थित थे।