नव राष्ट्र मीडिया
पटना।
राजधानी में स्कूली बच्चों के बीच परंपरागत लाठी खेल को बढ़ावा देने के लिए ठोस जमीनी प्रयास शुरू हो गए हैं । इसके लिए बुद्धा सेंट्रल स्कूल, खेमनीचक में स्कूली बच्चों को इस लाठी खेल की ट्रेनिंग भी शुक्रवार से शुरू कर दी गई।
इसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक लाठी खेल का प्रशिक्षण लेना आरंभ किया । मौके पर ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन , बिहार के अध्यक्ष उमेश कुमार ने स्वयं ट्रेनर की भूमिका में उतर कर बच्चों को लाठी चालन कला के विभिन्न बारीकियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में केंद्र सरकार परंपरागत खेलों के बढ़ावा के दिशा में काफी कुछ कार्य कर रही है। इसी दिशा में परंपरागत लाठी चालन कला को भी बढ़ावा दिया जा रहा है । इससे बच्चों में आत्मरक्षा तथा उत्साह और फुर्ती का विकास होगा। मौके पर एसोसिएशन के महासचिव दिलीप कुमार और उपाध्यक्ष सविता किरण बाला ने भी बच्चों को परंपरागत लाठी खेल कला को सीखने के लिए आगे आने का आवाह्न किया । इसके पूर्व परंपरागत लाठी खेल को बढ़ावा देने के लिए दरोगा राय पथ, अंबेडकर सेवा संस्थान भवन में एसोसिएशन की बिहार इकाई का गठन किया गया था। जिसमें उमेश कुमार को अध्यक्ष , सविता किरण बाला को उपाध्यक्ष, महासचिव दिलीप कुमार और कोषाध्यक्ष भोला कुमार थापा चुने गए। इस अवसर पर दिलीप कुमार और उमेश कुमार ने बताया कि बच्चों में लाठी खेल के प्रति काफी रूचि दिखाई जा रही । है आज ट्रेनिंग के पहले ही दिन दर्जनों बच्चों ने अपना नामांकन इस ट्रेनिंग के लिए कराया।