स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), फ्लाईंग स्कवायड (एफएस), आदर्श आचार संहिता कोषांग, व्यय अनुश्रवण कोषांग के पदाधिकारियों को चुनाव की बारीकियों के बारे में समझाते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक

डीएम द्वारा पदाधिकारियों को कर्त्तव्यबोध का पढ़ाया गया पाठ; आपस में सुदृढ़ समन्वय स्थापित कर निर्वाचन संबंधी दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने का दिया गया निदेश

स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण लोक सभा चुनाव कराना सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंः डीएम ने दिया निदेश

vijay shankar

पटना : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक ने कहा है कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें। वे आज श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, गाँधी मैदान में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), फ्लाईंग स्क्वायड (एफएस), आदर्श आचार संहिता कोषांग तथा व्यय अनुश्रवण कोषांग के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं अन्य को चुनाव की बारीकियों के बारे में समझाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पदाधिकारीगण आपस में सुदृढ़ समन्वय स्थापित रखें तथा निर्वाचन संबंधी दायित्वों का भली-भाँति निर्वहन करें। सभी पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।

स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), फ्लाईंग स्क्वायड (एफएस) तथा अन्य पदाधिकारियों को चुनावी गुर सिखाते हुए डीएम श्री शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि आपका कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। निर्वाचन को स्वच्छ एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने में आपकी अहम भूमिका है। आपको अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन निष्पक्षता, पारदर्शिता तथा व्यवहार-कुशलता से करना होगा। इसके लिए आप सभी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आप सभी पदाधिकारी प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारियों का उपयोग करते हुए अपने-अपने दायित्वों का आयोग के निदेशों के अनुसार निर्वहन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि 28-मुंगेर, 30-पटना साहिब एवं 31-पाटलिपुत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत 14 (चौदह) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (178-मोकामा से 191-बिक्रम) शामिल है। जिलाधिकारी ने कहा कि फ्लाईंग स्क्वायड का गठन विधान सभावार किया गिया है। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीन फ्लाईंग स्क्वायड टीम तथा तीन या उससे अधिक एसएसटी का गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि पटना में 44 स्थैतिक निगरानी दल(एसएसटी) एवं 42 फ्लाईंग स्कवायड (एफएस) लगातार क्रियाशील रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार फ्लाईंग स्क्वायड चुनाव तिथि घोषित होने से लेकर मतदान की तिथि तक कार्य करेगा। एसएसटी अधिसूचना की तिथि से कार्यरत हो जाएगा। प्रत्येक एसएसटी दल में एक दंडाधिकारी, एक वीडियोग्राफर एवं तीन या चार पुलिस को रखा गया है। जिलाधिकारी ने इनके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि फ्लाईंग स्क्वायड के गठन का प्रयोजन असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखना, अभ्यर्थियों एवं अन्य लोगों द्वारा मतदाताओं को डराने-धमकाने, नगद राशि प्रदान करने की घटना को रोकना तथा अवैध खर्च पर नजर रखना है। उड़नदस्ता दल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं अन्य शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेगी। यदि कहीं से नगद राशि, शराब, अन्य उपहार, रिश्वत, शस्त्रों, असामाजिक तत्वों की आवाजाही पायी जाती है तो उड़नदस्ता दल शीघ्र उस स्थल पर पहुँचकर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन देंगे। सभी एक्टिविटि की प्रावधानों के अनुसार वीडियोग्राफी करायी जाएगी तथा नियमानुसार विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। एसएसटी टीम नाका/चेकपोस्ट पर कार्यरत रहेगा। यह अवैध शराब, रिश्वत की सामग्री, नकद राशि, हथियार असामाजिक तत्वों की अवैध गतिविधियों पर नजर रखेगा। सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। चुनाव के दरम्यान वीडियो सर्विलान्स टीम भी निरंतर सक्रिय रहेगा। सेक्टर दण्डाधिकारी, उत्पाद विभाग की टीम, वीडियो व्यूइंग टीम भी सतत क्रियाशील रहेगा। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा निर्वाचकों को डराने, धमकाने, प्रभावित करने और प्रलोभन देने के सभी प्रयासों को उड़न दस्ता (फ्लाईंग स्क्वायड) तथा स्थैतिक निगरानी दल द्वारा विफल किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचकों को प्रभावित करने के लिए नकदी या घूस की कोई भी वस्तु का वितरण या बाहुबल का इस्तेमाल करना आईपीसी की धारा 171(ख) और धारा 171(ग) के अंतर्गत अपराध है। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी।

==========================

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत प्रतिनियुक्ति की तारीख से निर्वाचन परिणाम के घोषित किए जाने की तारीख तक भारत निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्त समझे जाते हैं और तदनुसार उस अवधि के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण और अनुशासन के अधीन कार्यरत रहते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी न केवल निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगे बल्कि लोगों के बीच उनकी कार्य निष्पक्षता परिलक्षित भी होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि फ्लाईंग स्क्वायड एवं एसएसटी के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फर्स्ट रिस्पाँडर की भूमिका में रहेंगे। आवश्यकतानुसार जिला में अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी से सम्पर्क करेंगे। ==========================
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति/समूह द्वारा मतदाताओं को भयभीत न किया जाए/प्रलोभन न दिया जाए। राइट टू वोट पर थ्रेट उत्पन्न करनेवालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करें।
======================

आज के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), फ्लाईंग स्कवायड (एफएस), आदर्श आचार संहिता कोषांग तथा व्यय अनुश्रवण कोषांग के पदाधिकारियों को चुनाव के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, विधि व्यवस्था संधारण, व्यय अनुश्रवण, ई-एसएमएस, सी-विजिल, एमसीएमसी, मतदाता जागरूकता आदि के संबंध में विस्तृत दिशा-निदेश दिया गया। अपर जिला दण्डाधिकारी आपदा प्रबंधन के पर्यवेक्षण में जिला वरीय कोषागार पदाधिकारी, राज्य-कर आयुक्त, पटना अंचल, अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, अपर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों एवं निदेशों के बारे में बताया गया।
=======================

जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने में प्रशिक्षण अहम भूमिका निभाता है। आशा है आप सभी प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारियों का उपयोग करते हुए अपने-अपने दायित्वों का आयोग के निदेशों के अनुसार निर्वहन करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में संलग्न हर एक पदाधिकारी एवं कर्मी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह निर्वाचन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण अंग है। प्रशिक्षण पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का त्रुटिरहित, निष्पक्ष एवं विश्वसनीय ढंग से अनुपालन सुनिश्चित करने के योग्य बनाता है।
==========================

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी पूरी तत्परता से दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य भी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *