vijay shankar

नयी दिल्ली : कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव के निधन से हर कोई सदमे में हैं । लोगों के जेहन में एक ही बात लगी हुई है कि अब कौन हसाएगा देश को । दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्हा निधन 21 सितम्बर की सुबह में हुआ जब हार्ट अटैक के बाद उनका बीपी निचे चला गया जो ठीक नहीं हो पाया । 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था । बीते 41 दिन से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज अपने प्राण त्याग दिए हैं । राजू निधन की जब खबर आई तो न कॉमेडियन के परिवार वालों को यकीन हुआ और न ही उनके प्रशंसक को खबर पर यकीन हुआ ।मगर बात इस बार सच थी और दूसरी बार आये हार्ट अटैक ने कॉमेडियन को ले लिया हालाँकि इससे पहले जब हार्ट अटैक हुआ था तो डाक्टरों ने बचा लिया था । मगर तब कॉमेडियन राजू की मौत की अफवाह पुरे देश में फैली थी जो बाद में अफवाह साबित हुई थी । मत की खबर के बाद राजू के कानपुर वाले घर पर उनके दोस्तों का जमावड़ा लग गया । तो वहीं सोशल मीडिया पर राजनेताओं से लेकर सेलेब्स तक हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है । राजू श्रीवास्तव के परिवार के सदस्य – उनकी पत्नी शिखा, बेटा आयुष्मान और बेटी अंतरा दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम समय में उनके साथ रहे हैं। 22 सितंबर की सुबह राजू का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही किया जाएगा। राजू के निधन के बाद उनके गृह प्रान्त के लोगों की आँखें नम हो गयी बाद में उत्तर प्रदेश विधानसभा ने भी 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव ने किसे नहीं हंसाया , शायद यही कारण है कि सब लोग अपने अपने अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं । राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर में एक मध्यम वर्ग परिवार में हुआ था। उनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव जाने-माने कवि थे, जिनको लोग बलाई काका के नाम से जानते थे। राजू श्रीवास्तव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कानपुर से ही प्राप्त की। राजू श्रीवास्तव बचपन से ही हास्य कला के धनी थे । बॉलीवुड में राजू श्रीवास्तव को एक ऐसे कलाकार के तौर पर याद किया जायेगा जिन्होंने अपने लाजवाब कॉमिक अभिनय से दर्शकों के दिलों में विशिष्ट पहचान बनायी। राजू श्रीवास्तव का वास्तविक नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है और उनको गजोधर भैया के नाम से भी जाना जाता है। एक अच्छे मिमिक होने के कारण राजू बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे। श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है।

कहा जाता है कि ऑटो चलाते हुए ही उन्हें अपना पहला ब्रेक मिला था, जो ऑटो में बैठी सवारी की वजह से ही मिला था। राजू श्रीवास्तव के बारे में ऐसी भी खबरे हैं कि उन्होंने शुरुआत में 50 रुपये में भी कॉमेडी की है। लेकिन आज राजू श्रीवास्तव कॉमेडी की दुनिया का बड़ा नाम बन गए थे। करियर के शुरुआती दौर में राजू श्रीवास्तव ने कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाने का अवसर मिला। वर्ष 2005 में राजू श्रीवास्तव ने टीवी शो द ग्रेट इंडिया लॉफटर चैलेंज में शिरकत की । इस शो में कई हास्य कलाकारों ने भाग लिया जिनमें से राजू श्रीवास्तव एक थे । इस शो में राजू श्रीवास्तव ने अपनी कॉमेडी से ना तो सिफर् जजों का दिल जीता बल्कि पूरे भारत में उनको पसंद किया जाने लगा। राजू श्रीवास्तव को इस शो से ही गजोधर के नाम से जाना जाने लगा। इसके बाद राजू श्रीवास्तव ने स्पिन-ऑफ, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज चैंपियंस में भाग लिया, जिसमें उन्होंने ‘कॉमेडी के बादशाह’ का खिताब जीता। राजू श्रीवास्तव ने बिग बॉस, शक्तिमान, कॉमेडी सकर्स, द कपिल शर्मा शो जैसे कई शोज में शिरकत की है। 1 जुलाई’1993 को वे लखनऊ में शिखा श्रीवास्तव  के साथ परिणय सूत्र में बंधे थे । वर्ष 2013 में, राजू ने अपनी पत्नी के साथ नच बलिए सीजन 6 में भाग लिया। राजू श्रीवास्तव ने तेज़ाब,मैंने प्यार किया, बाज़ीगर, मिस्टर आज़ाद, अभय ,आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया,वाह! तेरा क्या कहना, मैं प्रेम की दीवानी हूँ,बिग ब्रदर, बॉम्बे टू गोवा,बारूद: द फायर – अ लव स्टोरी’टॉयलेट: एक प्रेम कथा समेत कई फिल्मों में काम किया ।

राजू श्रीवास्तव भारत के प्रसिद्ध हास्य कलाकार थे वह मुख्यत:आमआदमी और रोज़मर्रा की छोटी छोटी घटनाओं पे व्यंग सुनाने के लिए जाने जाते थे । राजू श्रीवास्‍तव महंगी कारों के शौकीन थे। उनके कार कलेक्‍शन में इनोवा, बीएमडब्लू 3, मर्स‍िडीज और ऑडी क्यू7 समेत कई महंगी गाड़ियां शामिल हैं. बचपन से ही म‍िम‍िक्री करने के शौकीन राजू श्रीवास्‍तव कई स्टेज शो के अलावा फ‍िल्‍मों में भी काम क‍िया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गजोधर भैया एक स्टेज शो के लिये 4 से 5 लाख रुपये चार्ज करते थे। इसके अलावा उन्‍हें विज्ञापन, होस्टिंग और फिल्मों से भी मोटी कमाई थी। हर महीने उनकी कमाई 7 से 8 लाख रुपये तक थी। वह अपनी सेहत का काफी ध्‍यान रखते थे।

राजू श्रीवास्तव-शिखा श्रीवास्तव

अभिनेता-कॉमेडियन की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान कहा, “मैं अभी बात करने में सक्षम नहीं हूं। मैं अभी क्या कह सकती हूं? उन्होंने बहुत संघर्ष किया, मैं वास्तव में उम्मीद और प्रार्थना कर रही थी कि वह इस जंग से लड़कर वापस आ जाएंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ है। मैं केवल इतना कह सकती हूं कि वह एक सच्चे योद्धा थे । “
वहीँ राजू के बहनोई ने बताया कि राजू का अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा। उन्होंने बताया कि, “सुबह राजू का बीपी गिर गया था। जिसके बाद उन्हें सीपीआर दिया गया। पहले तो उन्होंने रिस्पॉन्ड किया लेकिन फिर प्रतिक्रिया देना बंद कर दी । डॉक्टर्स, 2-3 दिनों में वेंटिलेटर हटाने वाले थे । दवा की खुराक भी कम कर दी थी। लेकिन….”
फिल्म जगत ने कामेडियन राजू श्रीवास्तव को अपने अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी है , चाहे स्टार अमिताभ बच्चन हो या फिर हिरोईन, हर कोई याद कर रहा है । अक्षय कुमार ने कहा, ज़िंदगी भर बहुत हँसाया राजू भाई तुमने…भगवान से प्रार्थना है कि आपकी आत्मा को सदगती मिले ।
शैलेश लोधा ने इन्स्टाग्राम पर लिखा, हमारी दोस्ती बरसोँ पुरानी… स्टार प्लस के एक शो कॉमेडी का महा मुक़ाबला में जिस वक़्त हम साथ थे तब राजू श्रीवास्तव ने एक एक्ट में एक चरित्र किया था जो बड़े ही ख़ास अंदाज़ में “आओ आओ ” बोला करता था …उस दिन से उन का नंबर मेरे फ़ोन में “राजू आओ आओ” नाम से ही संगृहित है.आज सारी दुनिया कह रही है….आओ आओ….वापिस आ जाओ….अद्भुत कलाकार….कमाल के मित्र….,राजू भाई….ऐसे रुला के जाओगे ।
अर्चना पूरन सिंह…. ‘आज मैं एक प्यारे इंसान के खोने का शोक मनाती हूं’ । अली असगर ने कहा…..अलविदा राजू भाई । विवेक ओबेराय ने लिखा ओम शांति ,इश्वर आत्मा को शांति दे । शिल्पा शेट्टी ने जताया दुख , कहा दशकों तक हंसाया पर अब रुला गए । हिमांशी खुराना ने लिखा भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा, कहा मौत का अंत है पर आपकी यादें सदैव जीवित रहेगी ।
शेखर सुमन ने गजोधर भैया को किया याद, लिखा भगवान को हमसबों से जयादा राजू की जरुरत थी , इसलिए बुला लिया । राजू के असामयिक निधन से दुखी रवि किशन ने राजू को याद कर भावुक ट्विट किया
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने किया ट्वीट, “आप हमारी यादों में हमेशा जीवित रहेंगे, राजू श्रीवास्तव जी। इस दुनिया में इतनी खुशी और हंसी फैलाने के लिए धन्यवाद। भगवान आपके प्रियजनों को शक्ति दें। ,”
राजू के लिए कपिल शर्मा ने लिखा , आज पहली बार आपने रुलाया है राजू भाई , काश एक मुलाक़ात और हो जाती । ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें।
मीका सिंह ने राजू को किया याद, मीका सिंह ने राजू की तस्वीर साझा कर कहा, मेरे प्यारे राजू भाई, स्टार कॉमेडियन और एक बहुत ही विनम्र आत्मा ने हमें अपनी खूबसूरत यादों और महाकाव्य चुटकुलों के साथ छोड़ दिया है। उनकी आत्मा को शांति मिले। ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे। ओम शांति ।
नील नितिन मुकेश ने व्यक्त की संवेदनाएं, नील नितिन मुकेश ने ट्वीट कर लिखा, “हमारे सबसे प्यारे राजू श्रीवास्तव भाई के असामयिक निधन की खबर, वास्तव में परेशान करने वाली है। पर्दे पर हो या वास्तविक जीवन में आपने हमें हमेशा हंसी का उपहार दिया है। मुकेश परिवार, श्रीवास्तव परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है,प्रभु उन्हें शक्ति प्रदान करे।
केन्द्रीय मंत्री केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने श्रद्धान्जली देते हुए कहा , हंसाने वाले ने रुला दिया । राजू जीवन व समाज का आईना कामेडी में दिखाते थे । केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने राजू श्रीवास्तव को किया याद, साथ की तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, साथ बिताये यादों को कभी भूल नहीं पायूँगा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *