नवराष्ट्र मिडिया ब्यूरो
पटना : भाकपा-माले के दूसरे महासचिव कॉमरेड जौहर, कॉमरेड निर्मल व कॉमरेड रतन को उनके शहादत दिवस पर आज भाकपा-माले बिहार राज्य कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें भाकपा-माले बिहार राज्य के सचिव कॉमरेड कुणाल जी, केंद्रीय कमिटी सदस्य कॉमरेड पार्थ (त्रिपुरा), झूमा जी, प्रकाश कुमार, आइसा के सह-सचिव आदित्य रंजन, गोरेलाल आदि मौजूद थे.
इस मौके पर राज सचिव कुणाल ने कहा की कॉमरेड जोहर निर्मल और रतन ने जिसने भारत को बनाने के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी वह लड़ाई अभी जारी है आज एक बार फिर से देश अघोषित आपातकाल की स्थिति झेल रहा है. 75 की इमरजेंसी से कहीं बड़ी चुनौती आज हमारे सामने खड़ी है. हमारे नेताओं की शहादत 70 के दशक में भोजपुर में हुई थी, जब भोजपुर के गरीब भूमिहीनों ने अपनी आजादी और मान सम्मान के लिए आवाज बुलंद की थी. आज एक बार फिर पूरे देश में दलितों – महिलाओं – अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले हो रहे हैं, लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है, संविधान की हत्या हो रही है, ऐसी स्थिति में हमारे शहीद हमें लंबे अरसे तक ऊर्जा प्रदान करते करते रहेंगे.
हम फासीवाद मिटाने के संकल्प के साथ पटना में अपना 11वां महाधिवेशन कर रहे हैं. पूरे जोर-शोर से 15 फरवरी की रैली की तैयारी पूरे बिहार में शुरू हो चुकी है. हमारी यह रैली देश की गद्दी से भाजपा को उखाड़ फेकने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.