महावीर मंदिर में परिवार के सदस्यों के साथ दरिद्र नारायण भोज में भी दिया योगदान

Vijay Shankar

पटना। भारतीय जनता पार्टी के क़द्दावर नेता तथा पटना पश्चिम के विधायक स्वर्गीय नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की अठारहवी पुण्यतिथि आज मनायी गयी।

इस अवसर पर राजवंशी नगर स्थित नवीन सिन्हा पार्क में बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने अपने स्वर्गीय पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, संगठन महामंत्री भिखुभाई दलसानिया, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, विधायक नंद किशोर यादव, संजीव चौरसिया तथा अरुण सिन्हा, महापौर सीता साहू, मिथलेश तिवारी समेत अनेक नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की ।

उल्लेखनीय है कि तीन बार विधायक रह चुके नवीन किशोर सिन्हा युवाओं के अत्यंत लोकप्रिय नेता थे।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने स्वर्गीय नवीन किशोर सिन्हा को याद करते हुए कहा कि बिहार में भाजपा संगठन को मज़बूत करने वालों में स्वर्गीय नवीन किशोर सिन्हा का महत्वपूर्ण योगदान था।
बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर आज पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में परिवार के सदस्यों के साथ दरिद्र नारायण भोज में भी योगदान दिया । यह जानकारी मीडिया प्रभारी नवनीत कुमार ने दी ।

पटना पश्चिम के विधायक रहे बड़े भाई स्वर्गीय नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की पुण्यतिथि पर राजवंशी नगर स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा , बिहार प्रदेश के द्वारा भी माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया । अभाकाम के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा , राष्ट्रीय वरीय उपाध्यक्ष मनहर कृष्ण अतुल , प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माया श्रीवास्तव समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *