vijay shankar
मुजफ्फरपुर : तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष स्मृति शेष रवि नंदन सहाय जी के तृतीय पुण्यतिथि पर महाविद्यालय परिसर स्थित कांस्य प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित की गई वे श्याम नंदन सहाय महाविद्यालय,के एन सहाय इंस्टीट्यूट ऑफ इनभांयरमेंट एंड अर्बन डेवलपमेंट, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, चित्रगुप्त आदि मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष, एसोसिएट पिगमेंट लिमिटेड, सहाय प्रोपर्टीज एवं इन्वेस्टमेंट के अध्यक्ष थे।
वे आंत्रेपेनियोर के साथ-साथ समाजसेवी भी रहे। वे दी हंगर प्रोजेक्ट न्यूयॉर्क के बिहार परिषद के पूर्व अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद बिहार के महासचिव, इंडिया-चाइना सोसायटी बिहार के उपाध्यक्ष, एग्रीकल्चर सेल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष,ओइसका इंडिया (जापान) बिहार के कोषाध्यक्ष, मानवाधिकार संघ बिहार के सदस्य, बिहार उधोग संघ के पूर्व कार्यपालक सदस्य,भारत पूनर्वास केन्द्र दिल्ली के सदस्य, बांकीपुर एवं पटना गोल्फ क्लब के सदस्य के रूप में सुशोभित किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रो अखिलेश मणि, डॉ बीरेंद्र यादव, संजय कुमार, अजिताभ, ऋतु राज, विनय कुमार, अभिषेक सोनू,अजय यादव, ऋषि, दीपन यादव, रवि,कैप के प्रबंधक मो इस्लाम, सेंटर हेड रंजन कुमार,एस आई एस कमांडेंट श्री रामधारी सिंह, सुजीत तथा छात्र – छात्राएं शामिल हुए।
मनीष कुमार, संयुक्त सचिव, तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर, बिहार, इंडिया।