बंगाल ब्यूरो
कोलकाता, । पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को लगातार झटके लग रहे हैं। टिकट नहीं मिलने से नाराज कई तृणमूल नेता और विधायक आज यानी सोमवार को कोलकाता के हेस्टिंग्स स्थित भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में जाकर पार्टी की सदस्यता लेने वाले हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में उनके पार्टी में शामिल होने की संभावना है। इसमें मालदा जिले की हबीबपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी सरला मुर्मू का भी नाम है। इसकी भनक लगते ही यहां से तृणमूल ने अपने प्रत्याशी को बदल दिया है। मुर्मू को बदलकर उनके स्थान पर प्रदीप बास्के को उम्मीदवार बनाने का सोमवार को फैसला किया। यह निर्णय मूर्मू को उनकी पसंदीदा सीट से कथित रूप से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने के बाद उनके भाजपा में शामिल हो सकने की अटकलों के बीच लिया गया है। तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी किसी उम्मीदवार को किसी निर्वाचन क्षेत्र से ‘‘उसकी निजी इच्छा के अनुसार नहीं, बल्कि उसके जीतने की संभावनाओं’’ के आधार पर खड़ा करती है।
तृणमूल ने एक बयान जारी करके कहा, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि सरला मुर्मू के खराब स्वास्थ्य के कारण मालदा जिले के हबीबपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बदलना पड़ा। प्रदीप बास्के इस निर्वाचन क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।’’ मुर्मू से इस संबंध में बात नहीं हो सकी। तृणमूल और भाजपा के बीच जबरदस्त मुकाबले में किसी उम्मीदवार को बदलने का यह पहला मामला है।