बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आसन्न 108 नगर पालिकाओं के चुनाव में निर्दलीय नामांकन भरने वाले 150 से अधिक नेताओं को तृणमूल ने पार्टी से निकाल दिया है। सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। बताया गया है कि रविवार को तृणमूल ने अपने ऐसे 61 कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया था जो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरे थे। ये सभी नेता उत्तर 24 परगना जिले के हैं। पिछले एक सप्ताह में इन सभी नेताओं का निष्कासन हुआ है। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि 110 ऐसे नेता हैं जो जिले के नदिया, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार, पुरुलिया और बांकुड़ा के रहने वाले हैं। इन सभी नेताओं ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर निर्दलीय पर्चा भरा था जिसकी वजह से उन्हें पार्टी से निकाला गया है।
उल्लेखनीय है कि 108 नगर पालिकाओं में 27 फरवरी को चुनाव होने हैं। तृणमूल कांग्रेस ने नए पुराने चेहरों को मिलाकर टिकट दिया है जिससे अधिकतर नेता नाराज हैं।