बंगाल ब्यूरो

कोलकाता। जुड़ी बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक और नेता पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना नदिया जिले की है। यहां के चकदा इलाके में रविवार रात काम खत्म कर घर लौट रहे तृणमूल नेता नारायण दे को लक्ष्य कर गोली मारी गई है। इसमें से एक गोली नारायण के गले में लगी है जिसकी वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिला पुलिस की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि रविवार देर रात वह काम खत्म कर घर लौट रहे थे। तभी घर के ठीक सामने अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। गले में गोली लगने के बाद वह खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर पड़े थे। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंचे थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए थे। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें उठाकर चकदा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती किया गया यहां हालत बिगड़ने पर उन्हें कल्याणी जेएनएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। चिकित्सकों ने बताया है कि गले में गोली लगने की वजह से हालत गंभीर है। हालांकि चिकित्सकों का बोर्ड गठित कर इलाज शुरू कर दिया गया है। इधर वारदात के बाद पुलिस इलाके का सीसीटीवी फुटेज देखकर हमलावरों की तलाश में जुट गई है। प्रारंभिक तौर पर दावा किया जा रहा है कि व्यक्तिगत दुश्मनी में उन पर हमला हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *