बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। अखिल भारतीय तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी के वकील ने अपमानजनक बयान देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बाबुल सुप्रियो को अदालत की अवमानना का नोटिस भेजा है। बाबुल सुप्रियो विभिन्न मौके पर अभिषेक बनर्जी को भतीजा कह कर तमाम तरह के आरोप लगाते रहे हैं। इसी को लेकर नोटिस भेजी गई है। नोटिस में लिखा है, ” 30 नवंबर 2017 को, आपने आसनसोल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमारे मुवक्कील को एक अवैध कोयला माफिया से जोड़ने और पश्चिम बंगाल राज्य में कोयले की तस्करी से अवैध रूप से मुनाफाखोरी का आरोप लगाते हुए गलत और मानहानिकारक बयान दिए थे । उसके बाद कोर्ट ने इस तरह की टिप्पणी से मना किया था फिर भी आप नहीं माने।”
इसके पहले सितंबर 2020 में, बनर्जी ने बाबुल सुप्रियो को एक कानूनी नोटिस भेजा था, जिसमें उन्हें और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाना बनाते हुए किए गए कथित गलत ट्वीट को वापस लेने के लिए कहा था।
नोटिस में अभिषेक बनर्जी के अधिवक्ता ने बाबुल सुप्रियो को अपने बयान के लिए माफी मांगने को कहा है और ऐसा नहीं करने पर कानूनी कदम उठाने की चेतावनी दी है।