जंहा बेहतर इलाज के लिए चालक को भेजा गया भागलपुर

मनीष कुमार

मुंगेर। एन एच 333 अंतर्गत गंगटा जंगल में सीआरपीएफ कैंप के समीप सशस्त्र सड़क लुटेरे कई मोटरसाइकिल को लूट का शिकार बनाते हुए गंगटा की ओर से जमुई जा रहे एक ट्रक को रोक कर भी लूट का शिकार बनाया उससे ₹2200 नगद मोबाइल की लूट करते हुए ट्रक चालक को गोली मारी। तत्पश्चात लुटेरे लक्ष्मीपुर की ओर भाग निकले। इधर गोली का शिकार हुए ट्रक चालक तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अफजल नगर निघासी मुकेश कुमार पिता सिकंदर यादव को फौरन स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के लिए भागलपुर के लिए रेफर कर दिया ।

बताया जाता है कि मंगलवार देर रात ट्रक खड़गपुर से जमुई की ओर जा रहा था तभी सीआरपीएफ कैंप से कुछ दूरी पर पूर्व से घात लगाए सशस्त्र सड़क लुटेरों ने जो पूर्व से कई मोटरसाइकिल सवार को लूट का शिकार बना चुका था। ट्रक को भी रोका ट्रक वीर को देखते हुए वाहन को जैसे ही रोक सशस्त्र लुटेरों ने हथियार के बल पर ट्रक चालक को कब्जे में करते हुए वहां में सवार हो गया और लूटपाट शुरू कर दिया । इस क्रम में ट्रक चालक द्वारा ₹2200 एवं मोबाइल दिया गया लेकिन लुटेरों को और रुपए गाड़ी में होने की अंदेशा था जिसको लेकर ही ट्रक चालक को गोली मारी गई ।तत्पश्चात लुटेरे भाग निकले वहां पर खड़े लूट के शिकार अन्य मोटरसाइकिल स्वर द्वारा मामले की सूचना गंगटा थाना को दी इसके बाद ट्रक चालक को जख्मी अवस्था में खड़गपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक को भागलपुर रेफर कर दिया । गंगटा थाना अध्यक्ष सुनील साहनी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की छानबीन कर अपराधियों की धर पकड़ का प्रयास किया जा रहा है।
इधर घटना की जानकारी देते हुए खड़गपुर एसडीपीओ राकेश कुमार ने कहा गंगटा थाना जे द्वारा गंगटा जंगल मे लूट की बारदात को अंजाम अपराधी द्वारा दी गई है पुलिस जांच में जुट गई है जल्द ही लुटेरो को पुलिस जे द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा।

इस लूट की घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय विधायक राजीव सिंह को मिली तब पश्चयात विधायक राजीव सिंह अपने दलबल के साथ खड़गपुर उपस्वास्थ्य केंद्र पंहुचे और लूट के शिकार हुए घायल व्यक्ति से सारी जानकारी लिए घटना की घोर निंदा किए और पुलिस प्रशासन को कहे जल्द ही लुटेरो को गिरफ्तार कर तथा गंगटा जमुई मुख्य मार्ग को अपराध मुक्त कराए ताकि निर्भीक होकर आम जन इस मार्ग पर सफर करे।

ऐसे मुंगेर जिले का गंगटा जंगल हमेशा शुर्खियो मव रहा है कभी नक्सलियों की चहलकदमी तो कभी लुटेरो का हमेशा इस जंगल ने आपराधिक घटना घटती रहती है,किउंकि इस झेत्र में घने जंगल होने के कारण अपराधियों अपना शिकार जब चाहे जिसको चाहे उसे लूट ले या फिर हत्या का अंजाम दे देते है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *