नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 

सिवनी। जिले के म.प्र. राज्य वन विकास निगम, बरघाट परियोजना मंडल के परियोजना परिक्षेत्र पांडियाछपारा के गुरेरा बीट अंतर्गत आने वाले ग्राम रेचना बघेला नाले के पास बीते माह सांभर का शिकार करने वाले फरार दो आरोपितों को वन विकास की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। जिन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।

बरघाट परियोजना मंडल के संभागीय प्रबंधक श्री मति भारती ठाकरे (आई.एफ.एस.) ने नवराष्ट्र मीडिया को मंगलवार की रात्रि जानकारी दी कि बीते माह 06 सितंबर 22 को म.प्र. राज्य वन विकास निगम, बरघाट परियोजना मण्डल सिवनी के परियोजना परिक्षेत्र पांड़िया छपारा के गुरेरा बीट अंतर्गत ग्राम रेचना बघेड़ा नाले के पास खेत पर निगम कर्मियों को गश्ती के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति क्रमशः दिनेश पुत्र एनसिंह गोंड, होरीलाल पुत्र सियालाल गोड, निवासी ग्राम रेचना एवं उमनसिह पुत्र छन्नूसिंह निवासी रानीकुठार मिले जिनके पास रखे थैलों की जांच की गई जहां पर पांच थैलों में सांभर का कच्चा मांस एवं एक कुल्हाडी मिली। जिसे जब्त कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई।
बताया गया कि सूचना मिलने पर परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी एच.एल.दाहिया विभागीय टीम लेकर मौके पर पहुंचे जहां साक्ष्य एकत्रित किये और आरोपितों से पूछताछ की। आरोपितो ने पूछताछ में बताया कि बघेडा नाला ग्राम रेचना के पास एक पलाश की लकडी पर रखकर उन्होनें सांभर को काटा है जिस पर वन विकास निगम की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर सॉभर का सिर सींग सहित, एक पैर, चमडे के टुकड़े एक पलाश की लकड़ी जिसमें रखकर मॉस काटा गया था, एवं खून लगी मिट्टी जब्त कर आरोपितों के विरूद्ध वन अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

बताया गया कि आरोपितों के अलावा अन्य लोगों के सलिप्त होने की जानकारी पर टीम द्वारा आरोपितों की तलाश की जा रही थी। इस दौरान 10 अक्टूबर को संाभर के शिकार के अन्य आरोपित क्रमशः संजय पुत्र रामकुमार पंचेश्वर, पूनाराम पुत्र कुंवरलाल सैयाम निवासी ग्राम बनाथर को गिरफ्तार किया है। जिन्हें मंगलवार को जिला न्यायालय सिवनी के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *