किशनगंज ब्यूरो 
किशनगंज ।बिहार के सीमावर्ती किशनगंज जिले में शराब माफिया शराब तस्करी में प्रशासन को चकमा देकर निकलने के लिए नए नए -नए तरीकें अपनाकर अपने गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश में लगातार यहा की पुलिस हर चाल को नाकामयाब कर रहें हैं। ताजा घटना में इमरजेंसी मेडिसीन सप्लाई वाहन से 693 लीटर विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार।
मामले की पुष्टी कर जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने रविवार को बाताया कि के द्वारा चलाये जा रहे शराब के विरूद्ध समकालीन अभियान के अवसर पर शनिवार को गलगलिया मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के क्रम में पश्चिम बंगाल की तरफ से आ रही एक टाटा मैजिक वाहन(बंद वॉडी) को चेकपोस्ट पर जॉच हेतु रोका गया। वाहन के आगे के शीशा पर इमरजेंसी मेडिसीन सप्लाई लिखा था।
एसपी ने कहा कि वाहन चालक से चेक पोस्ट पुलिस अधिकारी के पूछने वाहन में दवाई होना बताया गया।उक्त दवाई के संबंध में कागजात की मॉग करने पर चालक द्वारा कागजात प्रस्तुुत नहीं की गई। पुलिस पदाधिकारी द्वारा वाहन के चारो तरफ घुम कर मुआयना किया गया तो वाहन से शराब जैसी गंध आ रही थी, जिसे वाहन में शराब होने का संदेह हुआ तो पुलिस पदाधिकारी द्वारा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई एवं वाहन के सील बंद वॉडी को खोलने हेतु दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्त करने का भी अनुरोध किया गया। क्योंकि वाहन का टेलर पूरी तरह से सील बंद था।
तत्पश्चात् दण्डाधिकारी के रूप में करीब 11ः30 बजे अंचलाधिकारी, ठाकुरगंज गलगलिया मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर आये और उनके उपस्थिति में वाहन के सील बंद वॉडी को खोलकर वाहन की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में कुल-72 कार्टुन पाया गया। कार्टुन की जॉच करने पर उसमें 39 कार्टुन मैकडोवेल, 01 इम्पिरियल ब्लू तथा 32 कार्टुन में रॉयल स्टेग अंग्रेजी शराब के बोतल पाया गया, जिसकी कुल मात्रा 693 लीटर (छः सौ तीरानवें) के करीब है तथा वाहन जब्त उसके चालक . नीलू महतो पे0 अकालू महतो सा0-शांतिनगर वार्ड नं0-25 थाना-कोतवाली, जिला-जलपाईगुड़ी एवं सहचालक धरनी राय पे0 साबूल राय सा0-डॉगापारा थाना-भक्तिनगर, जिला-जलपाईगुड़ी को अवैध अग्रेजी शराब के परिवहन, बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।स्थानीय थाना कांड संख्या। 44/21 दिनांक-20.11.21 धारा-30(ए)/41(1) बिहार उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम 2016 दर्ज कर गिरफ्तार दोनो व्यक्तियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *