आरा ब्यूरो 
आरा। भोजपुर जिले अन्तर्गत कोईलवर थाना क्षेत्र के राजपुर दियारे में शुक्रवार को गोलीबारी की वारदात हुई थी जिसमे दो लोगों की हत्या गोलीबारी के क्रम में हुई थी। घटना के बाद से भोजपुर पुलिस कप्तान ने छापेमारी तेज कर दी है। छापेमारी भोजपुर के अलावे पटना और छपरा के दियारे इलाके में की जारी है। घटना के तुरंत बाद शुक्रवार की रात भोजपुर और सीमवर्ती दियारा इलाके में पुलिस की छापेमारी चलती रही और इस दौरान पुलिस द्वारा दो बालू माफियाओं को गिरफ्तार भी किया गया है। दोनों कुख्यात बालू माफिया सत्येंद्र पांडेय गिरोह बताये जा रहे है


वहीं इस घटना को लेकर एसपी विनय तिवारी द्वारा आननफानन में एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। उसके बाद से ही एसआईटी टीम डीआईयू की मदद से हत्या और गोलीबारी में शामिल बालू माफियाओं की धरपकड़ में ताबड़तोड़ छापामारी करने लगी। उसी क्रम में शुक्रवार की देर रात दो माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया और अब दोनों की निशानदेही पर अन्य माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी और उनके हर ठिकाने पर दबिश तेज कर दी गयी है। और साथ ही अपराधियों और माफियाओं की धरपकड़ के साथ बालू घाटों की सुरक्षा को भी लेकर पुलिस की मुस्तैद कर दी है।
बालू घाटों के वर्चस्व की गोलीबारी राजपुर-कमालुचक दियारा में मृतकों में एक शहर के जज कोठी मोड स्थित मण्णपुरम गोल्ड लोन कंपनी के सहायक मैनेजर दुर्गेश कुमार और दूसरा बालू घाट के मुंशी संजीत कुमार सिंह थे। देर रात दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था और देर रात जांच में जुटी पुलिस ने घटना स्थल से कुछ खोखा भी बरामद किया गया था।
जबकि अन्य बालू माफियों की गिरफ्तारी को लेकर अभी भी छापेमारी की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *