अरवल ब्यूरो
अरवल । कार्यपालक सहायक सेवा संघ अरवल जिला इकाई अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष मनिंदर कुमार की अध्यक्षता में अरवल प्रखंड कार्यालय पर दो दिवसीय धरना का आयोजन किया।
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी की बैठक में दिनांक 05/02/2021 द्वारा 29 वीं बैठक की कार्यवाही की कंडिका 6,7,8,9में लिए गए निर्णय को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए।
कार्यपालक सहायक को नियमित, उच्च स्तरीय अनुशंसा को मूल रूप में अक्षर शः से लागू किया जाए। महिला कार्यपालक सहायकों को विशेष अवकाश की अनुमान्यता प्रभावी की जाय।
कार्यपालक के स्थानांतरण पर भूतलक्षी प्रभाव से सरकारी सेवकों के अनुरूप अनुमानय भत्ता दी जाए।
विभिन्न आंदोलन अवधि में कटौती किए गए मानदेय राशि का भुगतान किया जाय।
धरना स्थल पर सभा को मुन्ना कुमार, दिग्विजय सिंह, रितु कुमारी, खुशबु कुमारी स्मृति कुमारी ब्रजेश कुमार श्रीराम पाठक, संतोष पाठक, रोहित कुमार, सूरज प्रकाश, अशोक कुमार, कुमार आलोक, कुमार मुकेश, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, सचिव रण विजय कुमार, राजनीतिक सलाहकार अनिल कुमार राय, धर्मेंद्र कुमार, मोहसिन अली कादरी, सहित दर्जनों लोगों ने सभा को संबोधित किया।