भारोत्तोलक अन्चिता सेयुली : गोल्ड पदक विजेता

जेरेमी लालरिनुंगा ने वेटलिफ्टिंग में भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड जबकि अचिंता शेउली ने भारत की झोली में डाला तीसरा गोल्ड

jermy gold medalist.

निकहत ने बॉक्सिंग में हेलेना को हराया, दर्ज की शानदार जीत

 

बर्मिंघम : भारत के लिए 31 जुलाई का दिन शानदार रहा व यादगार रहा और भारत की झोली में आज दो और स्वर्ण पदक भर गए । कॉमनवेल्‍थ खेल में वेटलिफ्टिंग में भारत ने दूसरा गोल्ड जीत लिया जिसे जेरेमी लालरिनुंगा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ऐपाव लोने से सात किलो अधिक भार उठा कर जीता है । साथ ही जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किलो भार वर्ग में 300 किलो वजन उठाकर इतिहास भी रच दिया है । बर्मिंघम में अचिंता शेउली ने भी सोना जीता जिससे भारत की झोली में तीसरा गोल्ड मैडल आ गया ।

बर्मिंघम में भारत को पांचवां मेडल वेटलिफ्टिंग के मेंस 67 किलो वर्ग के फाइनल में जेरेमी लालरिनुंगा ने सवर्ण पदक दिलवाया । जेरेमी लालरिनुंगा ने स्नैच में 140 और क्लीन एंड जर्क में 160 किलो वजन उठाया.जिससे कुल 300 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया । जेरेमी लालरिनुंगा ने स्नैच राउंड के पहले प्रयास में 136 किलो वजन उठाया और दूसरे प्रयास में जेरेमी ने 140 किलो भार उठाया जबकि तीसरे प्रयास में 143 किलो उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे । इस तरह स्नैच राउंड में 140 किलो वजन उठाया । जेरेमी लालरिनुंगा ने क्लीन एंड जर्क के अपने पहले अटैम्प्ट में 154 और दूसरे अटैम्प्ट में 160 किलो उठाया । इस भारवर्ग में समोआ के वाइवापा आइओने ने कुल 293 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता । वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए जेरेमी लालरिनुंगा से पहले संकेत सरगर, गुरुराज पुजारी, मीराबाई चानू और बिंद्यारानी देवी ने पदक झटके जिसमें चानू ने गोल्ड मैडल की शुरुआत की । लालरिनुंगा 2018 यूथ ओलिंपिक और 2021 कॉमनवेल्थ में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं ।

बाद में भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने भी देश के लिए तीसरा गोल्ड मेडल जीता । स्नैच में उन्होंने पहली लिफ्ट में 137 किलोग्राम का भार उठाया, वहीं दूसरी लिफ्ट में 139 किलोग्राम का भार उठाया । इसके बाद अचिंता ने तीसरे लिफ्ट में 143 किलोग्राम का भार उठाया जबकि क्लीन एंड जर्क में अचिंता शेउली ने दूसरे अटैम्प्ट में 170 किलोग्राम का भार लिफ्ट किया । इस तरह कुल 313 किलोग्राम के वजन उठाकर तीसरा गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाल दिया । आश्चर्य की बात है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिले तीनो गोल्ड मैडल वेटलिफ्टिंग में ही मिले हैं ।

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ किया. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में घाना को 11-0 से रौंदा. इस मैच में शुरुआत से ही भारत ने अटैकिंग खेल दिखाया और एक विशाल जीत दर्ज की. अब कल भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना इंग्लैंड से होगा ।
इसके अतिरिक्त भारतीय टीम ने मेन्स टेबल टेनिस में शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 3-0 से हरा दिया । टीम इंडिया ने क्वार्टरफाइनल में जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल में जगह बना ली है ।
बॉक्सिंग में भारत की निकहत जरीन ने शानदार जीत दर्ज की । जरीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और विमेन्स के लाइट फ्लाई वर्ग में हेलेना को हराया ।

Jeremy Lalrinnunga Commonwealth Games 2022
Birmingham Commonwealth Games 2022 Day 3 Live

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *