बेलोरो मालिक की मुंगेर में गोली मारकर हत्या। भाड़े में लड़की की बिदाई के लिए आया था मुंगेर। अपराधियों ने हत्या कर सड़क किनारे शव को रखकर बोलोरो सहित मोबाईल लेकर ही गया फरार ,यह सूचना पर पहुंची पुलिस जंहा पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर मृतक की हुई पहचान जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को दी सूचना। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को बोलोरो मालिक को सौंपा शव।
मनीष कुमार
मुंगेर जिले में कल रविवार की देर रात बेगूसराय जिला के मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव गोस्वामी टोला बरारी निवासी गणेश यादव के 20 वर्षीय पुत्र शिव कुमार को अपराधियों ने दांये तरफ सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है की मृतक शिव कुमार बोलोरो मालिक था और भाड़े पर लड़की विदाई कराने के लिए मुंगेर आया था। सड़क पर अज्ञात शव को देख ग्रामीणों ने नयारामनगर थाना को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मोके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को को सूचना दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजन मुंगेर पहुंचे। परिजनों ने बताया की मृतक शिव कुमार दो साल पहले शादी के पैसे और ईएमआई पर एक बोलेरो खरीदा था। खुद अपनी गाड़ी की बुकिंग कर भाड़े पर चलाता था। कल रविवार की शाम 4 बजे अपनी पत्नी चांदनी को फोन कर कहा की वो लड़की की विदाई कराने के लिए भाड़े पर मुंगेर जा रहा है। जिसके बाद पत्नी ने शाम 7 बजकर 53 मिनट पर जब शिव को फोन किया तो बोला की लफड़ा हो गया अभी फोन रखो। रात्रि 10 बजे मटिहानी थाना की पुलिस ने शिव के परिवार को सुचना दी की किसी ने मुंगेर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है ,जिसके बाद हमलोग आनन् फांनन में मुंगेर पहुंचे। परिजनों ने कहा की जब हमलोगो ने पता किया तो पता चला की शिव के बोलोरो वाहन में बेगूसराय में पहले एक युबक बैठा जिसके बाद आगे जाकर तीन अन्य युबक बैठा। परिजनों ने कहा की भाड़ा बुक करने वाले लोगो ने शिव कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी और आपराधियों ने बोलोरो और उसकी मोबाईल को लेकर फरार हो गया है।
वही मूँगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया की रामनगर थाना को सूचना मिली की मुंगेर -बरियारपुर मुख्य पथ के बीच बोचाही उदयपुर गांव के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुंची। जंहा मृतक के आधार कार्ड उसकी पहचान हुई जो बेगूसराय जिला का रहने वाला है जिसके परिजनों को इसकी सुचना दी गई, उन्होंने कहा की मृतक भाड़ा लेकर मुंगेर आया था अपनी बोलेरो गाड़ी लेकर, वही जो लोग वाहन से आये थे वे सभी फरार है। उन्होंने कहा परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है ,आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर इस घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की जायेगी।