विजय शंकर
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि पूर्व मंत्री सोनाधारी सिंह और अतिपिछड़ा के समाज वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा के पार्टी में शामिल होने से पार्टी की ताकत और बढ़ेगी, वही इस अवसर पर उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी में शामिल होने के लिए दोनों नेताओं को धन्यवाद दिया जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि जनता दल (यूनाइटेड) सभी वर्गों की पार्टी है और इस पार्टी में सभी वर्गों के लोगों को आदर सम्मान मिलता है और इसी कारण जनता दल (यूनाइटेड) में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है और हाल के दिनों में कई बड़े नेता हमारे दल में शामिल हुए हैं और इससे हमें पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में हमारी पार्टी की मजबूती और बढ़ेगी।
उमेश सिंह कुशवाहा ने यह भी कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस कारण भी पार्टी में लोग शामिल होकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री सोनाधारी सिंह और अतिपिछड़ा समाज के सत्यनारायण शर्मा दोनों के पार्टी में शामिल होने से निश्चित तौर पर पार्टी की ताकत बढ़ेगी।
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की सोच है की समाज के सभी वर्गों का साथ लेकर बिहार को विकसित प्रदेश बनाया जाए और इसी अभियान के तहत जनता दल यूनाइटेड अपने साथ सभी वर्गों के लोगों को जो रही है और उन्हें पार्टी में सम्मान देकर उन्हें प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है।
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ के मार्गदर्शन में पार्टी ने एक अहम रणनीति बनाई है और उस रणनीति के तहत पार्टी की मजबूती के लिए कार्य किया जा रहा है। उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि पार्टी का मिशन और विजन है कि आने वाले 2024 के लोकसभा और 2025 का विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए पार्टी जिला प्रखंड से लेकर पंचायत तक मजबूती के लिए कार्य कर रही है उमेश सिंह कुशवाहा ने दावा किया है कि जिस तरह से पार्टी की मजबूती के लिए पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगे हैं। उसे निश्चित तौर पर आने वाले समय में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड बिहार की एक बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पूर्व मंत्री सोना धारी सिंह और अति पिछड़ा समाज के नेता सतनारायण शर्मा भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपनी आस्था जताई है उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री शीला मंडल और अशोक चैधरी उपस्थित साथ ही इस कार्यक्रम में विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ संजय गांधी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी लोगों को बधाई आदि साथ ही उन्होंने पार्टी के संकल्प के साथ पार्टी की मजबूती के लिए सभी से पूरी ताकत के साथ कार्य करने की भी अपील की ।