Yogesh suryawanshi
सिवनी/बरघाट : थाना क्षेत्र बरघाट के तिलक पेट्रोल पंप पर 24 अगस्त की शाम से एक डिजायर कार वाहन क्रमांक MH 47 Y 2875 पिछले 4 दिनों से लावारिस हालत में छोड़ कर चले गए हैं। हंड्रेड डायल को सूचना मिलने पर 100 डायल पेट्रोल पंप में खड़ी कार की जानकारी जुटाने में जुटी है ।