मुख्यमंत्री का 71 वां जन्म दिवस को जदयू कार्यकर्ताओं ने विकास दिवस के रूप में मनाया
गया ,( श्याम किशोर )
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 71वां जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।71वां जन्म दिवस के मौके पर टेकारी के पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश महासचिव अभय कुशवाहा के नेतृत्व में गया शहर के अंबेडकर पार्क में 71 पॉउण्ड का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। जन्म दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के उपरांत बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया ।जन्म दिवस के मौके पर शहर के विभिन्न मोहल्ले में अभय कुशवाहा के द्वारा खाना का भी वितरण किया गया ।
इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन कर्ता सह टिकारी के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 71 वां जन्मदिवस विकास दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।विकास दिवस के रूप में मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि आम आवाम लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों को बताना है ।वहीं उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा सूबे बिहार में जो विकास किया गया है वह सराहनीय है ।जन्म दिवस के मौके पर पूरे जिले के जदयू कार्यकर्ताओं एक साथ उपस्थित होकर मुख्यमंत्री की दीर्घायु की कामना कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि विकास दिवस के रूप में जन्म दिवस मनाने से उनको और भी बिहार के विकास में कार्य करने का ऊर्जा मिलेगा।
मौके पर उपस्थित विधान परिषद सदस्य मनोरमा देवी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि पूरे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सड़क ,बिजली ,नाली सहित शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में जो विकास किया गया है वह दर्शाता है कि बिहार के मुख्यमंत्री विकास पुरुष हैं ,इसलिए उनका जन्म दिवस विकास दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।
इस मौके पर बिहार धार्मिक न्यास समिति के सदस्य सह जदयू के वरिष्ठ नेता चंदन कुमार सिंह ने भी जन्मदिवस पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि विकास पुरुष का हम लोग जन्म दिवस मना रहे हैं ।पूरे बिहार में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास किया गया है और शांति अमन चैन कायम है। उन्होंने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दीर्घायु की कामना किया ।इस मौके पर अलेक्जेंडर खान, कुंडल वर्मा ,सत्येंद्र गौतम, सोनम दास ,बबन चंद्रवंशी ,मुनेश्वर सिंह ,विनोद कुमार ,रोशन पटेल, अरविंद वर्मा, के अलावे भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।