ग्रामीणों को मिलेगा दस रुपये में एलईडी बल्ब
भोजपुर ब्यूरो
आरा । ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली की बचत कर दूधिया रौशनी बिखेरने की परिकल्पना को ले भारत सरकार के विद्युत,नवींन और नवीकरणीय ऊर्जा एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री आर के सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र आरा से ग्राम उजाला योजना का शुक्रवार को शुभारम्भ किया।
पांच राज्यो के ग्रामीण क्षेत्रो में शुरू हो रही ग्राम उजाला योजना की पहली शुरुआत बिहार में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के संसदीय क्षेत्र आरा से हुई है।
आरा के रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित एक भव्य समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राम उजाला योजना का शुभारम्भ करते हुए केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने कहा कि आज हम ऐसा समाधान खोजने में सक्षम हुए हैं जिससे देश की ग्रामीण आबादी को सस्ते और उच्च गुणवत्ता वाले एलईडी बल्ब उपलब्ध कराकर गांवों को जगमग किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए भारत द्वारा किये जा रहे प्रयासों में ग्राम उजाला कार्यक्रम मददगार साबित होगा।
इस योजना से 2025 मिलियन किलोवाट ऑवर ऊर्जा की बचत होगी और प्रति वर्ष कार्बन डायऑक्साइड उत्सर्जन में 1.65 मिलियन टन की कमी आएगी।
ग्राम उजाला योजना के तहत मात्र दस रुपये में एलईडी बल्ब उपलब्ध होगा जिसकी कीमत बाजार में 70 रुपया और 80 रुपया निर्धारित है।
इस योजना से गांव के गांव रौशनी से जगमग होंगे,बिजली की बचत होगी और सुरक्षा का दायरा बढ़ेगा।
ग्राम उजाला योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को दिए जाने वाले एलईडी बल्ब से बिजली की दस गुना बचत होगी और 60 वाट के बल्ब के बराबर 6 वाट का एलईडी बल्ब ग्रामीणों के घरों को जगमग करेंगे।
ग्राम उजाला योजना के शुभारम्भ के मौके पर आरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जल्द ही कृषि और सिंचाई के लिए एक नई योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं और इस नई योजना का शुभारम्भ भी आरा से करेंगे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय औसत के अनुसार फिलहाल देश मे 21 घण्टे बिजली की आपूर्ति हो रही है किंतु जल्द ही देश मे 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में देश के प्रधानमंत्री ने एक हजार दिनों के भीतर देश के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का वादा किया था और हमने निर्धारित समय सीमा के पूर्व भारत के सभी गांवों में बिजली पहुंचा दी।यह कार्य देश की प्रगति और विकास की राह में बड़ी उपलब्धियो में शामिल है।
ग्राम उजाला योजना के शुभारंभ के अवसर पर जिले भर से आये लोगो को मंच से संबोधित करते हुए बड़हरा के विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के पास एलईडी बल्ब खरीदने को लेकर महंगी कीमत सबसे बड़ी बाधा के रूप में खड़ी हो जाती है।अधिक कीमत के कारण लोग एलईडी बल्ब का उपयोग नही कर पाते किन्तु अब ग्राम उजाला योजना के तहत उन्हें अधिकतम पांच एलईडी बल्ब सस्ते कीमत पर मात्र दस दस रुपये में मिल जाएंगे।
ग्राम उजाला योजना के शुभारम्भ के दौरान भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि सस्ते दर पर ग्रामीणों को जब एलईडी बल्ब मिल जाएंगे तो ग्रामीणों को उच्च गुणवत्ता के ऐसे बल्ब को लेने में कोई परेशानी नही होगी और एक तरफ जहां भोजपुर के गांव एलईडी बल्ब की रौशनी से जगमग होंगे तो वही ग्रामीणों को बिजली के बिल को लेकर भी भारी राहत होगी।
ग्रामीणों के लिए यह योजना खुशियों से भरी योजना है जो उनके घरों को रौशन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
ईईएसएल के एक्सक्यूटिव वाइस चेयरमैन सौरभ कुमार ने कहा कि योजना के तहत ग्रामीणों से इंकैंडिसेंट बल्ब वापस लेकर उन्हें एलईडी बल्ब दिए जाएंगे।अधिकतम पांच बल्ब देने की योजना है।सीईएसएल की सीईओ और एमडी सुश्री महुआ आचार्य ने कहा कि भारत के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगो के लिए यह योजना ग्रामीणों को रौशनी और सुरक्षा की दिशा में विकास का एक नया अध्याय है।
उन्होंने कहा कि एलईडी के इस्तेमाल से जीवाश्म ईंधन के उपयोग में भी कमी आती है।
बता दें कि ईईएसएल के शत प्रतिशत स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी कन्वर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड एक नई ऊर्जा कम्पनी है जो स्वच्छ, किफायती और विश्वसनीय ऊर्जा देने पर केंद्रित है।कन्वर्जेन्स उन ऊर्जा समाधानों पर केंद्रित है जो नवीकरणीय ऊर्जा,इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखकर काम करते हैं।
ग्राम उजाला योजना को बिहार के अलावे जिन अन्य चार राज्यों में शुरू किया जाना है उनमें उत्तरप्रदेश के वाराणसी,आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा,गुजरात के गुजरात वेस्टर्न और महाराष्ट्र के नागपुर के ग्रामीण इलाके प्रमुख रूप से शामिल हैं।
बिहार के भोजपुर जिले में शुरू हुई इस योजना में ग्रामीणों से आईसीएल बल्ब वापस लेकर एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रहे तुलस्यान ग्रुप इंदौर के निदेशक अनुभव तुलस्यान ने बताया कि शनिवार से स्थानीय सांसद और देश के ऊर्जा मंत्री के गोद लिए हुए गांव गुंडी(बड़हरा) से एलईडी बल्ब वितरण संबंधी कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से 60 वाट के आईसीएल बल्ब लेकर 7 वाट के एलईडी बल्ब दिए जाएंगे वही ग्रामीणों से 100 वाट का आईसीएल बल्ब लेकर 12 वाट के एलईडी बल्ब दिए जाएंगे।
ग्राम उजाला योजना के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा,पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय,एसडीपीओ पंकज रावत,डीडीसी सहित कई अधिकारी मंच पर मौजूद थे।
ऊर्जा मंत्रालय के ओएसडी रविन्द्र कुमार सिंह और ऊर्जा मंत्रालय के सचिव आलोक कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता डॉ. सुरेन्द्र सागर ने बताया कि ग्राम उजाला योजना के शुभारम्भ के अवसर पर ,भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी, वरिष्ठ नेता ई. धीरेंद्र सिंह, सीडी शर्मा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय सिंह,अजय सिंह, जिला मंत्री वंदना राजवंशी,जिला प्रवक्ता संजय सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह,किसान मोर्चा के जिला संयोजक रंग बहादुर यादव,संजय तिवारी,जदयू के जिलाध्यक्ष संजय कुमार आदि कई लोग समारोह में शामिल थे।