बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक बार फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर आने वाले हैं। वह यहां भारतीय नौसेना के लिए युद्धपोत का उद्घाटन करेंगे। रक्षा मंत्रालय के पूर्वी कमान की ओर से जारी बयान में इस बारे में शनिवार को बताया गया है कि वह 15 जुलाई को गार्डेनरिच शिप बिल्डर्स में एक युद्धपोत का उद्घाटन करेंगे। यह तीन फ्रिगेट जहाजों में से दूसरा जहाज है जिसे बनाने के लिए गार्डेनरिच शिप बिल्डर्स को ठेका दिया गया है। राजनाथ सिंह ने पहले कहा था कि इस परियोजना का उद्देश्य भारतीय क्षेत्र के जल सीमा पर नियंत्रण स्थापित करना है।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पूरी तरह से घरेलू तरीके से बने ये जहाज विदेशी जहाजों से बराबरी का मुकाबला कर सकेंगे। वैसे तो राजनाथ का यह कार्यक्रम विशुद्ध रूप से सरकारी है लेकिन अपने हर एक दौरे में वह ठोस राजनीतिक संदेश भी देते रहे हैं। खास बात यह है कि वाजपेई सरकार में मंत्री रहे ममता बनर्जी के साथ राजनाथ के संबंध बेहद मधुर रहे हैं। नरेन्द्र मोदी के साथ तमाम तल्ख़ियां के बावजूद वह ममता पर तीखा हमला से बचते रहे हैं। इसलिए देखने वाली बात होगी ही कोलकाता दौरे के दौरान उनका ममता बनर्जी के प्रति क्या कुछ रुख रहता है।
