शाम 7 बजे से सुबह पांच बजे तक राज्य में रात्रि कर्फ्यू रहेगा
सरकारी कार्यालय 4 बजे अपराह्न तक 50 फीसदी उपस्थिति के साथ चलेंगे

विजय शंकर
पटना । कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए बिहार सरकार ने 8जून तक लगाए गए लॉकडाउन को समाप्त कर दिया गया है । 9 जून से एक सप्ताह के लिए अनलॉक-1 लागू की गई है । यह व्यवस्था फ़िलहाल एक सप्ताह के लिए लागू की जा रही है और उसके बाद स्थिति देखने के बाद आगे की स्थिति पर फैसला लिया जायेगा । इस दौरान शाम 7 बजे से सुबह पांच बजे तक पूरे राज्य में रात्रि कर्फ्यू होगा । सरकारी कार्यालय 4 बजे अपराह्न तक ही 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ चलेंगे । अपराह्न 5 बजे तक ही सभी तरह की दुकानें खोले जायेंगे ।

https://twitter.com/NitishKumar/status/1402158337551081488

https://twitter.com/NitishKumar/status/1402158416710180864


क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप और अधिकारियों के साथ समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी । इसके अलावा कई तरह की छूट दी गई है लेकिन स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल, मॉल, सिनेमा, पार्क, जिम आदि अभी बंद रहेंगे । मगर आन लाइन शिक्षण कार्य चलने की अनुमति दी गयी है । भीड़ को देखते हुए लोगों से दूरी बनाकर रहने , मास्क का प्रयोग करने और भीड़ से बचने की सलाह दी गयी । अन लॉक -1 में सभी निजी वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गयी है ।

राज्य सरकार के इस फैसले के बाद इस संदर्भ में गृह विभाग (विशेष शाखा) द्वारा जारी आदेश में विभिन्न प्रकार के प्रतिबंध कुछ परिवर्तन के साथ लागू किए गए हैं । पूर्व के समान आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन में छूट दी गई है ।

file:///C:/Users/HP/Downloads/Adobe%20Scan%20Jun%2008,%202021.pdf

[gview file=”https://www.navrashtramedia.com/wp-content/uploads/2021/06/Adobe-Scan-Jun-08-2021.pdf”]

अनलॉक-1 से संबंधित निम्नलिखित नई गाईड लाईन जारी किए गए हैं-

-शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा.उक्त अवधि में स्वास्थ्य सेवाओं,अनुमान्य कार्यों में लगे सरकारी वाहन,जिला प्रशासन द्वारा जारी ई पास वाले निजी वाहन,मालवाहक वाहन,आदि को छूट रहेगी.रेल,वायुयान या लंबी दूरी यात्रा करने वालों को ही निजी वाहनों के उपयोग की अनुमति रहेगी.

-सभी दुकानें व प्रतिष्ठान एक दिन बीच कर (alternate day) सुबह 6 बजे से अपराह्न 5 बजे तक खुलेंगे.जिला पदाधिकारी इस संबंध में आदेश निर्गत करेंगे.

-आवश्यक खाद्य सामग्री,फल-सब्जी,मांस-मछली,दूध,पीडीएस,खाद-बीज,कृषि संबंधित दुकाने-प्रतिष्ठान प्रतिदिन सुबह 6 से अपराह्न 5 बजे तक खुलेगी.ठेला पर फल-सब्जी बेचने वालों को छूट रहेगी.

-सभी दुकानों व प्रतिष्ठानों के लिए मास्क,सेनिटाइजर,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक होगा.पालन नहीं किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

-राज्य सरकार के सभी कार्यालय एवं गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ 4 बजे तक खुलेंगे. (अपवाद- आवश्यक सेवाओं-जिला प्रशासन,पुलिस,बिजली व जलापूर्ति,फायर ब्रिगेड,स्वास्थ्य सेवा,आपदा प्रबंधन,दूर संचार,डाक विभाग आदि यथावत कार्य करेंगे.)

-अस्पताल,स्वास्थ्य प्रतिष्ठान,दवा दुकानें,मेडिकल लैब,नर्सिंग होम,एम्बुलेंस आदि कार्य करते रहेंगे.

-सभी स्कूल,कॉलेज,कोचिंग,शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगे.विद्यालय व विश्वविद्यालय द्वारा किसी तरह की परीक्षा नहीं ली जाएगी.ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था की जा सकेगी.

-रेस्टोरेंट व खाने की दुकानों का संचालन केवल सुबह 9 से रात्रि 9 तक होमडिलेवरी व टेकअवे के लिए मान्य होगा.

-सभी धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए बंद रहेंगे.

-सभी प्रकार के सामाजिक,राजनीतिक,मनोरंजन,खेल-कूद,सांस्कृतिक,धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा.

-सिनेमा हॉल,शॉपिंग मॉल,क्लब,स्विमिंग पूल,स्टेडियम,जिम,पार्क,उद्यान बंद रहेंगे.

-विवाह समारोह 20 व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी लेकिन डीजे व बारात जुलूस प्रतिबंधित रहेगा.विवाह की सूचना स्थानीय थाना को तीन दिन पूर्व दी जाएगी.

– अंतिम संस्कार व श्राद्ध कर्म में 20 व्यक्तियों की उपस्थिति मान्य होगी.

– खुली रहेगी- बैंक,बीमा,एटीएम,औद्योगिक,,ई कॉमर्स की गतिविधियां,कृषि कार्य,प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया,इंटरनेट,टेलीकम्यूनिकेशन,पेट्रोल पंप, एलपीजी, पेट्रोलियम,कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउसिंग,निजी सुरक्षा सेवा,औद्योगिक व विनिर्माण कार्य से संबंधित प्रतिष्ठान,सभी प्रकार के निर्माण कार्य.

-सभी प्रकार के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 50 प्रतिशत यात्री के साथ अनुमति रहेगी.निजी वाहनों के परिचालन पर कर्फ्यू के समय को छोड़कर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.

– उपरोक्त आदेशों का उलंघन करते हुए पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51-60 एवं भा.द.वि. की धारा 188 के प्रावधानों के अंतर्गत दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *