बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मई महीने के शुरुआती सप्ताह में ही सावन-भादो की तरह बारिश की शुरुआत हुई है। पिछले 72 घंटे से रोज शाम के समय तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है जिसकी वजह से राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में तापमान के गिरने का सिलसिला जारी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री नीचे 22 डिग्री के करीब है। विभाग का कहना है कि समुद्र तल पर बने निम्नदाब की वजह से पूरे राज्य में बारिश हो रही है। इसके अलावा आसमान में बादल छाए रहने के कारण गर्म हवाएं ऊपर नहीं उठ पा रही हैं और उमस भरी गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है। फिलहाल 48 घंटे तक यह जारी रहेगा। अगले सप्ताह से मौसम में बदलाव की संभावना है।