दीदी स्मृति को पुनः अमेठी से उम्मीदवार घोषित करने पर केंद्रीय नेतृत्व का बहुत बहुत आभार -पिंटू
तारकेश्वर मिश्रा
अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अमेठी से पुनः भाजपा नेतृत्व द्धारा उम्मीदवार बनाये जाने पर जश्न का माहौल देखा गया । लोग मिठाईयां बाँट कर खुशियाँ मना रहे हैं ।
स्मृति ईरानी अमेठी मे दीदी के नाम से जानी जाती हैं 2014 में अमेठी की राजनीति में कदम रखा और 2019 के चुनाव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर अमेठी सीट अपने नाम कर ली स्मृति ईरानी इस समय अमेठी से सांसद हैं।
2024 के आम चुनाव का डंका बजाने वाला है इस बीच भाजपा ने आज अपनी पहली सूची जारी कर दी जिसमें स्मृति ईरानी को अमेठी से पुनः भाजपा उम्मीदवार बनाया गया है जैसे ही यह खबर अमेठी पहुंची जश्न का माहौल देखा गया । आतिशबाजी व मिठाइयां बांटकर कर लोगों ने जश्न मनाया।
इस मौके पर भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू ने कहा कि अमेठी के लाखों लाख मतदाताओं की भावना का संमान करते हुए भाजपा नेतृत्व ने लोक प्रिय सांसद दीदी स्मृति ईरानी को पुनः अमेठी से जो उम्मीदवार बनाया है इसके लिए शीर्ष नेतृत्व का बहुत बहुत आभार…पिंटू ने कहा दीदी स्मृति ईरानी इस बार पहले से बहुत अधिक मतों से चुनाव जीतेगी।