अमेठी बाईपास पर टैंपो और दूध टैंकर में टक्कर
राजेश मसाला ने घायल से मुलाकात कर जाना हाल,की इलाज की व्यवश्था
तारकेशवर मिश्रा
अमेठी । जिले के थाना क्षेत्र अमेठी के बाईपास पर टैंपो और दूध टैंकर में हुई भीषण टक्कर में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है जिनका इलाज अमेठी सीएचसी में चल रहा है।
सुल्तानपुर रोड अमेठी बाईपास पर टैंपो और दूध के टैंकर में आमने सामने की टक्कर हुई है सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी अमेठी में भर्ती कराया गया है।
अमेठी सीएचसी के डाक्टरो के मुताबिक 5लोगो की हालत गंभीर जिला अस्पतात गौरीगंज रिफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला अस्पताल पहुचे सड़क दुघर्टना में घायल, लोगों का हाल चाल लिया
राजेश मसाला ने जिला अस्पताल के सीएमएस से बात कर घायल लोगों के इलाज के बारे में जानकारी ली और उचित इलाज का आदेश दिया,
राजेश मसाला ने कहा की घायल लोगों का अच्छे से अच्छा इलाज हो और हम भगवान से प्रार्थना करते हैं की सभी घायल लोग जल्द स्वस्थ हो राजेश ने अमेठी के सीएमओ से इलाज के संबंध में फोन पर बात की।