तारकेशवर मिश्रा

अमेठी : केंद्रीय महिला बाल विकास अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी आज से अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं स्मृति शाम 4.30 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद अमेठी के लिए कार द्वारा रवाना हुई। स्मृति ईरानी ने आज अपने दौरे के पहले दिन तिलोई विधानसभा क्षेत्र के चिलौली और जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के मुसाफिरखाना गल्ला मंडी में अयोध्या से आये अक्षत का लोगों के बीच वितरण किया।

स्मृति ईरानी तीन दिन अमेठी में रहेगी 2014 में स्मृति ईरानी का अमेठी की राजनीति में आगमन हुआ था और 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हरा कर अमेठी सीट पर कब्जा कर लिया था।

स्मृति ईरानी विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों से सीधे जुड़ने का प्रयास करती रहती है होली मिलन, खिचड़ी भोज, दीदी आप के द्धार कार्यक्रम,जन संवाद कार्यक्रम प्रमुख रहे इस समय स्मृति ग्राम पंचायत स्तर पर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनने के साथ ही समाधान संबोधित अधिकारियों से करा रही है।

स्मृति ईरानी की सक्रियता का नतीजा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा है निकाय की चार में से तीन सीट भाजपा के पास है, विधान सभा की चार में से दो सीट भाजपा तो दो सपा के पास है कांग्रेस के इस गढ़ में नगर पालिका की जायस सीट को छोड़ कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं है। 2024 के नजरिए से देखा जाए तो भाजपा पूरी तरह से चुनावी तैयारी में है पर विपक्ष का कहीं अता पता नहीं है गांधी परिवार चुनाव अमेठी से लड़ेगा या नहीं इस संबंध गांधी परिवार ने अब तक कुछ भी संकेत दिये है।

अमेठी की मौजूदा राजनीतिक पर नजर डाली जाए तो साफ दिखता है कि 2014 और 2019 की अपेक्षा 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी में अधिक उत्साह और अधिक तैयारी नजर आ रही है भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश खरगोश में है और पूरी आशा और उम्मीद में है कि वह 2024 बडी आसानी से फतह करेंगे और उसका कारण भी है कि यहां पर विपक्ष के खाली पद की भरपाई नहीं हो पा रही है

भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू कहते हैं कि इस बार तो लड़ाई है ही नहीं दीदी स्मृति ईरानी द्वारा गांव-गांव तक किए गए विकास के कार्य लोगों से जुड़ाव मोदी जी और योगी जी की डबल इंजन की सरकार की विकास योजनाओं का आम आदमी तक पहुंचाना जनता को इस बात का भरोसा हो चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही गारंटी में दम है मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं इसलिए जनता भारी बहुमत से दीदी स्मृति ईरानी को जिताकर केंद्र मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने जा रही है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed