अमेठी नगर के सगरा तिराहे पर स्मृति ने वितरित किया अयोध्या का अक्षत
स्वागत में उमड़ा जनसैलाब, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला भी रहे मौजूद
तारकेशवर मिश्रा
अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है स्मृति ने अमेठी के सगरा तिराहे पर अयोध्या के अक्षत का वितरण किया। अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि द्धारा आयोजित इस कार्यक्रम में कड़के की ठंड के बावजूद जन समूह उमड़ पड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ स्मृति ईरानी ने अयोध्या से आये अक्षत का वितरण किया इस दौरान पूरा वातावरण जय श्री राम के नारों से से गूंज रहा था यही नहीं मोदी योगी स्मृति ज़िंदाबाद के नारे लग रहे थे इस कार्यक्रम में अमेठी नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष चंद्रमा देवी, राजेश मसाला संस्थान के निदेशक हिमांशु अग्रहरि,नगर पंचायत अध्यक्ष अंजु कसौधन भी मौजूद रही।
स्मृति ने आज जरौटा, बदलापुर,बनवीरपुर, गूंजी पुर, कनू में जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिया
स्मृति ईरानी के समाने पुलिस, विकास विभाग, राजस्व,समाज कल्याण, चिकित्सा विभाग के साथ जिले के कई अन्य विभागों के अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे। स्मृति ईरानी के जन संवाद कार्यक्रम में बिजली विभाग, आवास, चिकित्सा विभाग के फरियादियों की संख्या अधिक देखी गयी।
सहजीपुर गांव में चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री से ग्रामीणों से आवारा पशुओं को लेकर शिकायत की ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल अमेठी सांसद ने गंभीरता से लेते हुए वहां पर मौजूद खंड विकास अधिकारी और एसडीएम अमेठी को तत्काल गौशाला बनाने के निर्देश दिए ग्रामीणों का कहना था कि गौ शाला के लोगों ही जानवरों को खेतों में छोड़ जाते है
अमेठी की उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने रविवार को गौशाला हेतु जमीन चिन्ह्यांकन करने का आश्वासन दिया जबकि खंड विकास अधिकारी ने जमीन चिन्हाकन के दो दिन बाद से निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जनता को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए आश्वस्त किया और कहा कि समस्या समय सीमा के अंदर हाल नहीं होती तो इसकी जानकारी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि को दे।