– केशव संवाद पत्रिका के फरवरी अंक का हुआ ई-विमोचन
नोएडा ब्यूरो
नोएडा। प्रेरणा शोध संस्थान न्यास द्वारा प्रकाशित केशव संवाद पत्रिका के फरवरी अंक चुनाव-2022 उत्तर प्रदेश की बागडोर किसके हाथों में? का ई-विमोचन शनिवार को किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राजमंत्री डॉ रवीन्द्र शुक्ल जी ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश का चौमुखी विकास हुआ है। यह हम नहीं आंकड़े बोल रहे है। जिस प्रकार से यूपी में स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, और रोड का जो युद्धस्तर पर काम हुआ है वह हम सब ने देखा है।
प्रो. निरंजन जी ने वर्तमान में उत्तर प्रदेश में हो रहे बदलाव की सराहना की और कहा कि प्रदेश में निःसन्देह युद्धस्तर पर विकास हुआ है।
इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने केशव संवाद पत्रिका के लेखों के माध्यम से राष्ट्रहित में अतुलनीय योगदान के लिए सराहना की।
पत्रिका के ऑनलाइन विमोचन कार्यक्रम में प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा जी (गौतमबुद्ध विश्वविविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के पूर्व कुलपति), प्रो. निरंजन कुमार जी (प्रोफेसर, हिंदी विभाग, आर्ट्स फैकल्टी एवं डीन ऑफ प्लानिंग, दिल्ली विश्वविद्यालय) डॉ. रवीन्द्र शुक्ल जी (पूर्व राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश) उपस्थित रहे।
इस दौरान केशव संवाद पत्रिका का परिचय एवं इस अंक की समीक्षा पत्रिका की कार्यकारी संपादक डॉ. प्रियंका सिंह जी ने किया। और कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनमोहन सिंह जी ने किया।