गाड़ी से बाहर निकलकर पीएम ने लोगों का किया अभिवादन , 1 लाख से ज्यादा लोग उमड़े सड़क पर
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, मोदी ने कहा -राम लला का दर्शन हुआ आसान
इससे पूर्व पीएम मोदी राम नगरी अयोध्या पहुंचे , एयरपोर्ट पर सीएम आदित्य योगी नाथ ने पीएम का स्वागत किया है. जिसके बाद पीएम मोदी ने अयोध्या में रोड शो शुरू किया । जिस रास्ते से पीएम गुजर रहे थे , उस रास्ते पर अलग अलग चेक प्वाइंट बनाए गए थे , जहां पर बच्चों द्वारा देश की नृत्य शैली के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया । काफिले के दौरान पीएम मोदी गाड़ी से बाहर खड़े होकर लोगों का अभिवादन हाथ हिलाकर करते रहे । हिन्दू धर्म में आस्था रखने वालों के अलावे मुस्लिम समाज की ओर से केस में पक्षकार रहे लोगों ने भी समूह के साथ पीएम मोदी पर फुल बरसाए और कहा कि मोदी देश के पीएम है और मुझे ख़ुशी है कि वे अयोध्या आये हैं और और अयोध्या के कई सौगात उन्होंने दिए हैं ।