गाड़ी से बाहर निकलकर पीएम ने लोगों का किया अभिवादन , 1 लाख से ज्यादा लोग उमड़े सड़क पर

एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, मोदी ने कहा -राम लला का दर्शन हुआ आसान 

अयोध्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में 8 किमी लंबा रोड शो किया। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से शुरू हुआ रोड शो अयोध्या धाम जंक्शन पर खत्म हुआ। यहां मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन किया। रोड शो के दौरान दोनों किनारों पर खड़े लोगों ने मोदी पर फुल बरसाए और नारे लगाये । सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए मोदी का स्वागत हुआ। करीब एक लाख लोगों ने 51 जगहों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया।
इस मौके पर पीएम मोदी  ने कहा कि भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और यहां की समृद्ध विरासत के संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। इसी दिशा में नवनिर्मित एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया । उन्होंने कहा कि देश के किसी कोने से अगर कोई आता है तो राम लला के दर्शन में कोई कठिनाई नहीं होगी और सारी व्यवस्था मुकम्मल तरीके से की जा रही है  । अयोध्या का एयरपोर्ट अन्तराष्ट्रीय स्टार का बनाया गया है ताकि यहाँ विदेशों से भी लोग आसानी से पहुँच सकें ।

इससे पूर्व पीएम  मोदी राम नगरी अयोध्या पहुंचे , एयरपोर्ट पर सीएम आदित्य योगी नाथ ने पीएम का स्वागत किया है. जिसके बाद पीएम मोदी ने अयोध्या में रोड शो शुरू किया । जिस रास्ते से पीएम गुजर रहे थे , उस रास्ते पर अलग अलग चेक प्वाइंट बनाए गए थे , जहां पर बच्चों द्वारा देश की नृत्य शैली के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया । काफिले के दौरान पीएम मोदी गाड़ी से बाहर खड़े होकर लोगों का अभिवादन हाथ हिलाकर करते रहे । हिन्दू धर्म में आस्था रखने वालों के अलावे मुस्लिम समाज की ओर से केस में पक्षकार रहे लोगों ने भी समूह के साथ पीएम मोदी पर फुल बरसाए और कहा कि मोदी देश के पीएम है और मुझे ख़ुशी है कि वे अयोध्या आये हैं और और अयोध्या के कई सौगात उन्होंने दिए हैं ।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *