गाजीपुर, उत्तर प्रदेश स्थित मुख़्तार के घर पर जुटी भीड़

रात में ही होगा पोस्टमार्टम, गाजीपुर में कल जुमे के दिन होगा सुपुर्दे ख़ाक
राज्य के सभी जिलों में धारा 144 लागू , सुरक्षा के लिए गश्त शुरू


नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

बाँदा/लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार की शाम हार्ट अटैक के बाद मौत हो गई । बांदा जेल में बंद मुख्तार की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल लाया गया जहाँ 9 डाक्टरों की टीम ने इलाज किया मगर गंभीर कार्डियक अटैक के कारण उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गयी । अस्पताल के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में मौत की पुष्टि की गयी और बुलेटिन में बताया गया कि उसे उलटी होने के बाद बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था । कार्डियक अटैक हुआ था जिसके बाद इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी ने दम तोड़ दिया । सूत्रों के अनुसार पेट मे दिक्कत के चलते मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था । सुरक्षा के तौर पर राज्य के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गयी है मगर मऊ, गाजीपुर और बांदा में धारा 144 को लेकर ज्यादा सतर्कत्ता बरती जा रही है । कल उनके शरीर को गाजीपुर में सुपुर्दे खाक किया जायेगा जिसकी तैयारी प्रशासन कर रहा है । मुख्तार के घर पर देर रात से ही लोगों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया मगर 144 लागू रहने के कारण भीड को जमा होने से रोका जा रहा है जिसमें पुलिस और मुख़्तार के रिश्तेदार भी लगे हैं ।

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्तार का पूरा परिवार आज ही देर रात अस्पताल पहुंचेगा । परिवार के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की एक टीम के बीच किया जाएगा जिसमें मुख्तार के परिवार का सदस्य , एक वीडियोाग्राफर, डॉक्टरों की टीम और पुलिस-प्रशासन की टीम शामिल रहेगी । पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अहमद के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा ताकि वह अंतिम संस्कार का कर सके । जानकारी के अनुसार उनके शव को गाजीपुर उनके गांव ले जाया जाएगा और उनके गाँव के ही कब्रिस्तान में दफनाया जायेगा । उसी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा जहां उनके परिवार के अन्य सदस्यों के शव दफनाये गए हैं । बांदा से लेकर गाजीपुर तक जाने का मार्ग भी प्रशासन ने तय कर दिया है जिसमें भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच उनके शव को उनके गांव तक ले जाया जाएगा । पुलिस -प्रशासन की 26 गाड़ियां शव यात्रा में शामिल होगी ताकि किसी तरह का कोई हंगामा नहीं हो ।

इधर मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार अलर्ट पर है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक विशेष बैठक बुलाकर पूरी स्थिति की समीक्षा की है और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं । बैठक में राज्य के डीजीपी , राज्य के एडीजी समेत कई उच्च अधिकारी बैठक में शामिल हुए और एक रूट चार्ट बनाया गया जिससे होकर मुख्तार अंसारी के शव को उसके गांव तक ले जाया जाएगा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्तार अंसारी के बेसरा को भी सुरक्षित रखवाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं ताकि भविष्य में कोर्ट में जरूरत पड़ने पर उसकी प्रस्तुति की जा सके । साथ पुरे पोस्टमार्टम की वीडियो क्लिप भी बनाकर रिकार्ड सीडी में रखने को निर्देशित किया गया है । सभी कमांडो पुलिस का फ्लैग मार्च रात में ही शुरू हो गया है । कल जुमा होने के कारण स्थिति ना बिगड़े इसके लिए सुरक्षा पुख्ता रखी जा रही हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *