उत्तर प्रदेश ब्यूरो
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसको लेकर पूरा उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन सकते में है । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कंट्रोल रूम में तब हड़कंप मच गया, जब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को ही जान से मारने की धमकी दी गई । लखनऊ स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के सीयूजी नंबर पर यह कॉल आया था जिसे कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस ने काल रिसीव किया जिसके बाद पुरे कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया।। यह पूछने पर कि कहाँ से बोल रहे हो , कौन बोल रहे हो , उधर से कोई जवाब नहीं मिला और फोन काट दिया गया । तैनात कर्मियों ने उसी समय धमकी वाले नंबर की जानकारी पुलिस उच्चाधिकारी को दी जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी गयी । अभी तक पुरे मामले की जाँच -पड़ताल में पुलिस उच्चाधिकारी लगे हुए हैं ।
जानकारी के अनुसार इस मामले में 3 मार्च को ही सेंट्रल जोन के महानगर कोतवाली में सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल उधम सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस संदिग्ध कॉल के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है । धमकी देने वाले ने फोन उठाते ही आरक्षी से कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा । जब मुख्य आरक्षी ने पूछा गया कहां से बोल रहे हो? तो फोन काट दिया गया। इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी को धमकियाँ दी गयी थी ।