गाजियाबाद l मुरादनगर के श्मशान में हुए हादसे के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस ने आज देर शाम गिरफ्तार कर लिया l उसकी गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने कल हाईवे जाम किया था और सरकार से 25-25 लाख मुआवजे और एक सरकारी नौकरी की मांग की थी l उसे गाजियाबाद के बाहर से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है l आज सुबह ही अजय त्यागी पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था l मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को सोमवार की शाम में ही गिरफ्तार कर लिया गया। अजय त्यागी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों को लगाया गया था। मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया जायेगा और जेल भेजने की कारवाई की जाएगी।
दर्दनाक हादसे के बाद से ही पुलिसऔर प्रशासन के अधिकारी फास्ट हो गए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को तत्काल दोषियों की गिरफ्तारी का निर्देश देते हुए अन्य कार्रवाई में तेजी का निर्देश दिया था। हादसे के कुछ घंटे बाद ही नगर पालिका मुरादनगर की ईओ निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया और देर शाम ठेकेदार अजय त्यागी को भी गिरफ्तार कर लिया गया ।
एसएसपी कलानिधि नैथानी के अनुसार उसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था। आरोपी की तलाश में पांच टीमें लगा दी गई थी। इनमें एक टीम मुरादनगर कोतवाल अमित कुमार के नेतृत्व में रविवार से ही काम कर रही थी। चार स्पेशल टीमों को और लगा दिया गया है। इसमें एसएसपी की क्राइम टीम, एसपी सिटी और एसपीआरए के क्राइम टीम के अलावा सर्विलांस टीम शामिल थी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम ने ठेकेदार अजय त्यागी को गैर जनपद से गिरफ्तार किया है।