नवराष्ट्र मीडिया न्यूज
मुजफ्फरनगर। एशिया की सबसे बड़ी मंडी मैं गुड व्यापारियों व अनाज के व्यापारियों ने गठबंधन प्रत्याशी सौरभ बंटी का शानदार स्वागत किया गुड मंडी में भूषण लाल अनुज सिंघल द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गठबंधन प्रत्याशी सौरभ बंटी ने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारियों का उत्पीड़न तो हुआ ही है बल्कि उनकी समस्याओं को भी दरकिनार किया गया है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से मंडियों के व्यापार धीरे धीरे कम होते जा रहे हैं उन्होंने व्यापारियों से आने वाली 10 फरवरी को नल के निशान के आगे का बटन दबाकर भारी बहुमत से जिताने की अपील की कार्यक्रम में द गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट के अध्यक्ष संजय मित्तल, सुरेंद्र बंसल, धर्मेंद्र मुखिया, नितिन बंसल, धर्मवीर बालियान, राजेश गोयल, श्याम सुंदर, दिनेश राठी, मनीष चौधरी, सभासद विकल्प जैन, आशुतोष गुप्ता सर्कस वाले विवेक गर्ग, डॉ पुनीत सिंघल, अमित जैन प्रदीप गोयल, सुरेश बंसल भगत जी रविंद्र कुमार राजेश कुमार संजय चावल वाले, तुषार कमल कुमार सतीश कुमार मूलचंद पाल सुनील कुमार सुरेश चंद अनिल जिंदल शिवपाल यादव राजेंद्र सिंघल मनोज सिंगल अभिनंदन जैन बॉबी भाई चावल वाले अजय कुमार केमिकल वाले रमेश कुमार अरविंद गोयल आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन शलभ गुप्ता एडवोकेट ने किया