पीएम मोदी , सीएम योगी और धार्मिक संगठन मदद के लिए करे पहल
लखनऊ ब्यूरो
गोरखपुर : देश -विदेश में सनातन संस्कृति को आजीवन मजबूत करने वाला और हिन्दुओं की धार्मिक पुस्तकों को कम कीमत में जन-जन पहुँचाने वाला गीता प्रेस गोरखपुर बंदी के कगार पर पहुँच गया है और बंद होने वाला है। इसको लेकर हिन्दू व सनातन धर्म को मानने वाले लोग काफी दुखी हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम हिन्दू संस्कृति से जुड़े राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ व अन्य संगठनों से मुकम्मल व्यवस्था किये जाने का अनुरोध लोगों ने किया है ।
ज़ी न्यूज़ के अनुसार गीता प्रेस अपने कर्मचारियों को वेतन भी देने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि वे सनातन धर्म की सभी पुस्तकें बिना किसी लाभ के बेचते हैं। अगर गीता प्रेस बंद हो जाती है तो यह हिंदू धर्म के लिए बहुत बड़ी क्षति होगी। हमें 10 रुपये से कम की चाय भी नहीं मिल सकती है, लेकिन आप हनुमान चालीसा 1 या 2 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं। गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित.पुस्तके बिना किसी लाभ के बल्कि लागत से भी कम में बाजार में उपलब्ध है ।
सनातन धर्म से जुड़े लोग का अब दायित्व बन आया है कि इस गीता प्रेस को बंद होने से बचाया जाये ।
यदि आप वास्तव में हिंदू धर्म को बचाने में रुचि रखते हैं, तो गीता प्रेस को बंद न होने देने के लिए अभियान चलाया जाये !