नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
मथुरा (उत्तर प्रदेश ) : बिहार के पूर्व विधानपार्षद डॉ रणबीर नन्दन ने शनिवार को रामाश्रम सत्संग भंडारा, साधना शिविर की तीसरी ध्यानयोग बैठक में शामिल हुए । परिवार के साथ वृंदावन गए भाजपा नेता रणबीर नन्दन ने वृंदावन बिहारी लाल के दर्शन किये और आरती में धर्मपत्नी सौ.नम्रता के साथ शामिल हुये ।वृंदावन में आज भी शिवरात्रि मनाई जाती है। मंदिर में अपार भीड़ की उपस्थिति में जनसमूह की अपार श्रद्धा प्रकट कर रही थी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के 100करोड़ से भी अधिक हिंदुओं की आस्थाओं को जगा दिया है। और भाजपा गठबंधन और पीएम मोदी का अबकी बार 400 पार का सपना साकार होने वाला है और तीसरी बार फिर पीएम नरेन्द्र मोदी ही बने , इसकी कामना लेकर मै वृन्दावन दर्शन को आया हूँ । जय श्री कृष्ण।राधे राधे।