लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहसिन रजा ने बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस को आत्म चिंतन की जरूरत नहीं बल्कि आराम की जरूरत है ।
उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस जिन हड्डियों पर टिकी थी, उन हड्डियों में दीमक लग गया है और दीमक में हड्डियों को खाकर कमजोर कर दिया है जिसके कारण हालात ऐसे हो गए हैं कि कांग्रेस ठीक से खड़ा भी नहीं हो सकती । उन्होंने कहा कि बिहार के परिणाम ने कांग्रेस को यह बता दिया है बिहार की जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता के साथ जो आत्मीय संबंध बनाया और जो सबका साथ -सबका विकास-सबका विश्वास का नारा दिया उस पर बिहार की जनता खरी उतरी और भरपूर समर्थन दिया जिसके कारण एनडीए गठबंधन की फिर से सरकार बनने वाली है ।