नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
मुजफ्फरनगर । उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा ने गत रात्रि दो पेपर मिल का निरीक्षण कर उसे सील कर दिया क्योंकि दोनों में ही कई तरह की अनियमितता जाँच में पाई गयी । दोनों पेपर मीलों के सील किये जाने के बाद वहां अन्य पेपर मिल मालिकों के बीच हडकंप सा मच गया है ।

जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा ने गत रात्रि एसके पेपर प्रा.लि. और गैलेक्सी पेपर प्रा.लि. का औचक निरीक्षण किया । उक्त दोनों पेपर मिल फायर सेफ्टी विभाग की एनओसी के बिना चलती पायी गयी जिन्हे मौके पर ही सील कर दिया गया ।

उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा ने कहा कि कोई भी मिल यदि बिना प्रशासनिक अनुमति एवं सम्बन्धित विभागों की एनओसी के बिना चलती पायी गयी तो सील किये गए दोनों मिलों की भाति वैसे मिलों को भी प्रशासन अविलम्ब सील करने की कार्यवाही अमल में लाएगा । मौके पर सम्बन्धित थाना के पुलिस अधिकारी व जवान एवं सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारी छापामारी में शामिल थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *