https://youtube.com/shorts/l9qJ3PZBXKo?feature=share

लखनऊ ब्यूरो 
अलीगढ़ । जिला प्रशासन ने जांच के बाद एएनएम निहा खान को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया है । कोरोना काल में जहां देशभर के स्वास्थ्यकर्मियों को ‘भगवान’ का दर्जा दिया जा रहा है वहीं कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं जहां पर स्वास्थ्यकर्मियों पर जानबूझकर लापरवाही का आरोप लगा है।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें नर्स एएनएम निहा खान पर आरोप है कि वह टीकाकरण के समय वैक्सीन लगवाने आए व्यक्ति को टीका तो चुभा देती थी लेकिन वैक्सीन को व्यक्ति के अंदर इंजेक्ट नहीं करती थी और वैक्सीन से भरे इंजेक्शन को कचरे के डिब्बे में फैंक देती थी । अलीगढ़ जिला प्रशासन ने जांच के बाद निहा खान को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया है । निहा खान खिलाफ आपदा अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, तथ्यों को छुपाने, मिथ्या सूचना देने, जानबूझकर कूटरचित कृत्य करना, सांझा साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *