नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
बनारस /पटना : पटना (बिहार) के 45 किताबों के लेखक/कथाकार डा० लालजी प्रसाद सिंह अपनी सद्य: प्रकाशित किताब ‘हनुमान की मस्जिद’ सहित अपनी अन्य किताबों की सैकड़ों प्रतियों और खुद से तैयार किये गये सैकड़ों पौधों के साथ प्रेमचंद जयंती (31 जुलाई-2023) को प्रेमचंद की जन्म भूमि लमही (वाराणसी, यू०पी०) पहुंचे। प्रेमचंद मेमोरियल ट्रस्ट, लमही के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र दूबे को कथाकार डा० लालजी प्रसाद सिंह नि:शुल्क पौधे वितरित किया ।
इस मौके पर उनके साथ महंत हनुमान शरण कालेज, पटना के प्रभारी प्राचार्य संजय ठाकुर और अजगरा कैमूर, बिहार के 1974 के जे०पी० आन्दोलनकारी कालिका सिंह भी गए। साथ गए संजय ठाकुर और कालिका सिंह ने भी किताबें और पौधे बांटे । महंत हनुमान शरण कालेज के संस्थापक प्राचार्य डा० बिमल नारायण आर्य ने इन लोगों को भेजने का सारा प्रबंध किया ।