कड़ी मेहनत, नेता के प्रति विश्वास और पार्टी के प्रति समर्पण कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाता है : उपेन्द्र कुशवाहा
जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज जदयू प्रदेश कार्यालय में उपस्थित रहे और उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड ही ऐसी पार्टी है, जो परिवारवाद से ऊपर उठकर आम कार्यकर्ता को राज्यसभा में भेज रही है। एक ओर राज्यसभा के उम्मीदवार के लिये कुछ पार्टी वैसे लोगों का चयन करती है जिनके पास धन-बल होता है या वे पार्टी के मुख्य परिवार से जुड़े रहते हैं, वहीं दूसरी ओर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने श्री अनिल हेगड़े जैसे समर्पित कार्यकर्ता को राज्यसभा के होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवार बनाते है। जदयू के द्वारा कार्यकर्ताओं के प्रति इस तरह का सम्मान देना अन्य दलों के लिए भी प्रेरणाश्रोत है।
श्री उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के ऊपर से लेकर निचले स्तर तक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को अपना संदेश देते हुए कहा है कि कड़ी मेहनत, नेता के प्रति विश्वास और पार्टी के प्रति समर्पण आपको सम्मान तो दिलाएगा ही, समय दर समय पद और प्रतिष्ठा से भी लाभान्वित कराएगा। उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़े हर कार्यकर्ताओं को परिश्रम का फल मिलना ही चाहिए। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार शुरू से ही लीक से हटकर चलने वाले रहे हैं एवं तमाम विरोधों के बावजूद अपने निर्णयों पर अडिंग रहने वाले व्यक्ति हैं।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच को जन-जन तक पहुंचा कर संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करने की जरूरत है। जो लोग पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करेंगे, उन्हें निश्चित ही इसका फल मिलेगा। श्री अनिल हेगड़े को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया जाना इसका ताजा उदाहरण है।
बताते चलें कि जदयू संसदीय बोर्ड के माननीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा आज जदयू प्रदेश कार्यालय में विभिन्न जगहों से आये पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया एवं उनसबों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया।
आज प्रदेश कार्यालय में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा के साथ राष्ट्रीय सचिव श्री रवीन्द्र प्रसाद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी डॉ0 नवीन आर्य चन्द्रवंशी, महासचिव मुख्यालय श्री मृत्युंजय कुमार सिंह, उपाध्यक्षा श्रीमती रेखा गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती श्वेता विश्वास, पार्टी की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती भारती मेहता सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।