200 से 400 रुपए प्रति बैग ले रहे कालाबाजारी

नवराष्ट्र मीडिया

अरवल/गया। सरकार जहां किसानों को उचित मुल्य पर खाद, उर्वरक देना चाहती है वहीं दूसरी तरफ उर्वरकों का कारोबार करने वाले व्यापारी मनमानी कीमत पर खाद बेच रहे हैं । स्थानीय प्रशासन और स्थानीय पुलिस प्रशासन इस कालाबाजारी को नहीं रोक पा रही है। प्रति बोरा व्यापारी मनमाने तरीके से दाम लेकर 200 से लेकर 400 रुपए अधिक लेकर प्रति बैग बेच रहे हैं जिससे किसान परेशान हैं।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार में किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है और उन्हें कालाबाजार से अधिक दाम पर खाद लेना पड़ रहा है। ब्लैक यूरिया का अरवल जिले के कुर्था प्रखंड के अंतर्गत मानिकपुर बाजार के सभी दुकानदार खाद को ब्लैक में बेच रहे हैं । डीलर यूरिया खाद प्रति बोरा 250 से ₹400 तक ब्लैक कर ब्लैक कर रहे हैं और खाद की कमी का बहाना बना रहे है। जबकि इस वर्ष सरकार के द्वारा मात्र 267 रुपए प्रति बोरा यूरिया बेचने का नियम बनाया है । डॉलर के द्वारा कहा जाता है रैक जहां लगता है, पैसा देकर खाद ला रहे है।  प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रेलवे रैक नहीं लगने के कारण किसानों को मजबूरन खाद यूरिया ऊंची दर परलेना पड़ रहा है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *