uttarakhand bureau
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): ब्रह्मखाल पैंथर निवासी मगनलाल उम्र 37 वर्ष ब्रह्मखाल में मजदूरी करता था । और वह रोज की तरह ब्रह्मखाल से अपने गांव बदाली आता था। देर सांय जब मंगन लाल वापस नहीं आया। तो घर वालों को चिंता होने लगी। सुबह जब गांव के लोग ब्रह्मखाल गए तो उन्हें यमुनोत्री हाईव के निकट पड़ा मिला। मृतक के गले पर गुलदार के दांतो निशान दिखे। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना परिवार को दी साथ ही प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया। पैंथर क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंती रावत का कहना है कि आए दिन गांव की महिलाएं ग्रामीण बच्चे इसी रास्ते से स्कूल व बाजार आते जाते हैं जिनके कारण उन सभी में भय व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से जल्द ही इस गुलदार को पकड़ने मांग प्रशासन से की है । और उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति परिवार में एक मात्र कमाने वाला था। उसके तीन छोटे बच्चे भी हैं। प्रशासन से उक्त परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *