चंडीद्धीप टापू पर निर्मित हो रहे मीडिया सेंटर का आयुक्त रविनाथ रमन ने किया निरीक्षण
-मीडिया सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं का प्रयोग कर राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर के प्रेस प्रतिनिधि कर सकेंगे कवरेज

उत्तराखण्ड ब्यूरो
हरिद्वार । आयुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन ने बुधवार को चंडीद्धीप टापू पर निर्मित हो रहे मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने अभी तक हुए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया । मंडलायुक्त ने सबसे पहले प्रदेश व अंतरराष्ट्रीय मीडिया प्रतिनिधियों के लिए बनाएं जा रहे स्विस काटेज, शौचालय, बाथरूम आदि का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बिजली, पानी आदि के बारें में जानकारी ली ।
इस पर नोडल अधिकारी मीडिया, कुम्भ मेला मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मीडिया सेंटर में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। प्रेस प्रतिनिधियों के तनाव प्रबंधन के लिए मेडिटेशन के साथ ही देवभूमि संस्कृति के अनुरूप मंदिर का भी प्रबंध किया गया है। मीडिया सेंटर में स्टूडियो, प्रेस कांफ्रेंस हाॅल, वर्किंग स्टेशन, पीसीआर रूम, बाहर से आने वाले प्रेस प्रतिनिधियों के लिए अल्पकालिक आवासीय सुविधा भी दी गई है।
इसके बाद मंडलायुक्त ने प्रेस कान्फ्रेंस हाल, वर्किंग स्टेशन, स्टूडियो, पीसीआर रूम, रिसेप्शन सहित वीआईपी पैगोडा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई । इस दौरान अपर मेला अधिकारी डा0 ललित नारायण मिश्र व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार का सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कुम्भ मेला क्षेत्र चंडी द्वीप, नीलधारा में मीडिया सेंटर 2.6 हेक्टेयर में स्थापित किया गया है। जिसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे मेले के सजीव प्रसारण के साथ ही विभिन्न स्थलों पर कैमरा, आप्टिकल फाईबर, ब्राडबैण्ड कनेक्शन सहित कम्प्यूटर स्कैनर्स, फैक्स, फोटो काॅपियर्स, सुविधायुक्त स्टूडियो, आवश्यक कम्प्यूटर साफ्टवेयर तथा आवासीय सुविधाएं उपलब्ध हैं।
देश-विदेश से आने वाले प्रेस प्रतिनिधियों को मीडिया सेन्टर में किसी भी अपने कार्यक्रम रिकार्ड करने की सुविधा स्टूडियों में मिलेगी। भव्य प्रेस कान्फ्रेंस हाॅल में अति विशिष्ट अतिथियों के साक्षात्कार भी करने का अवसर मिलेगा। मीडिया सेन्टर के अलावा विभिन्न महत्वपूर्ण स्थल पर कवरेज हेतु मीडिया प्लेटफार्म, स्थल उपलब्ध रहेंगे।
मीडिया सेन्टर में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा स्थानीय पत्रकारों हेतु अस्थायी एवं अल्पकालिक आवासीय सुविधाएं तथा विभिन्न शाकाहरी व्यंजनों की सुविधा वाले फूडकोर्ट भी स्थापित किया गया है। मीडिया सेन्टर तक पहुंचने के लिए देहरादून-दिल्ली हाईवे पर हर की पैड़ी के सामने लालजीवाला से बाएं जाने वाले रास्ते से होकर आना होगा। मीडिया कमिर्यों के वाहन मीडिया सेन्टर तक आ सकेंगे। परन्तु पार्किंग की व्यवस्था, पार्किंग स्थल पर होगी। मीडिया सेंटर में 103 स्विस काॅटेज, वीआईपी लांज, पीसीआर रूम, स्टूडियो, कम्प्यूटर हाॅल, वर्किंग स्टेशन, डाक्टर, सूचना केन्द्र और कैफेटेरिया के लिए पैगोडा, शौचालय आदि की पूरी व्यवस्था की गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *